Jharkhand News: 'इंडी उम्मीदवार को विजयी बनाए...', कल्पना सोरेन ने अनुपमा सिंह के लिए मांगा वोट
रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा नेत्री सह हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने रामकनाली काली मंदिर प्रांगण में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से आईएनडीआईए प्रत्याशी अनुपमा सिंह के लिए मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाकर संसद में की अपील की। इस सभा में कल्पना ने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला। इनके कई अन्य लोगों ने भी सभा में संबोधन दिया।
जागरण संवाददाता, निरसा। झारखंड मुक्ति मोर्चा नेत्री सह हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने रविवार को रामकनाली काली मंदिर प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में क्या 2 करोड लोगों को रोजगार मिला, क्या सभी भारतीयों के खाते में 15-15 लख रुपए आए।
उन्होंने आगे कहा कि काला धन देश में वापस तो नहीं, आया परंतु अरबो खरबो रुपए लेकर जिनके सरकार के कार्यकाल में उद्योगपति देश छोड़कर भाग गए वह पैसे भी आज तक वापस नहीं आए। क्या पुनः ऐसे जुमलेबाज लोगों के हाथों में देश की बागडोर सौंपेंगे।
पहले देश के प्रधानमंत्री से पूछिए कि 10 वर्षों में आपने जो भी वादे किए उसमें एक भी वादा पूरा हुआ क्या? फिर नए वादे करके हमें क्यों गुमराह कर रहे हैं। आप लोग इस बार बहकावे में नहीं आए तथा आईएनडीआईए प्रत्याशी अनुपमा सिंह को हाथ छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाकर संसद में भेजें।
ईडी और सीबीआई का भी किया जिक्र
उन्होंने यह भी कहा कि 1 वर्ष के अंदर आपके लोकसभा के सबसे बड़ी पेयजल की समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर इस बार भाजपा सत्ता में आई तो संविधान को बदल देगी। गरीब पिछड़े दलित समुदाय के मिले आरक्षण को समाप्त कर देगी।
इसलिए देश एवं संविधान को बचाना है तो भाजपा को दरकिनार कीजिए तथा आईएनडीआईए उम्मीदवार को जिताकर लोकसभा भेजें। जो भी भाजपा सरकार का विरोध करता है उसे ईडी एवं सीबीआई के माध्यम से जेल भेजा जा रहा है।
केंद्र सरकार ने सोचा था कि हेमंत सोरेन को जेल भेज कर महागठबंधन को कमजोर करेंगे। परंतु उन्हें नहीं पता कि झारखंड का एक-एक बच्चा हेमंत सोरेन बनाकर उभरेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।