Move to Jagran APP

Dhanbad Crime News: जूही किया मोटर में हुए बम बाजी मामले का पर्दाफाश छ: अपराधी हुए गिरफ्तार

बरवाडा स्थित जूही किया मोटर शोरूम पर हुए बम बाजी मामले का पर्दाफाश धनबाद पुलिस ने कर दिया है। मामले में पुलिस ने कांड में शामिल छ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अरुण कुमार जीशान खान सूरज कुमार गुप्ता सद्दाम अंसारी और रोहित कुमार ताती शामिल है।

By Atul SinghEdited By: Updated: Tue, 05 Oct 2021 05:29 PM (IST)
Hero Image
बरवाडा स्थित जूही किया मोटर शोरूम पर हुए बम बाजी मामले का पर्दाफाश धनबाद पुलिस ने कर दिया है। (जागरण)
जागरण संवाददाता, धनबाद: बरवाडा स्थित जूही किया मोटर शोरूम पर हुए बम बाजी मामले का पर्दाफाश धनबाद पुलिस ने कर दिया है। मामले में पुलिस ने कांड में शामिल छ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वालों में अनुज कुमार सिंह, अरुण कुमार, जीशान खान, सूरज कुमार गुप्ता, सद्दाम अंसारी और रोहित कुमार ताती शामिल है। मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि अपराधियों के पास से 9 एमएम की पिस्टल, 7.65 एम एम की पिस्टल, दो देसी कट्टा, चार सुतली बम, 10 जिंदा कारतूस,₹100000 नगद, रात मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी के पहने हुए कपड़े और जूते भी बरामद किए गए हैं।

बम फेंकने वाला बोकारो का अरुण कुमार गिरफ्तार हो गया है। बाइक चला रहा कुंदन अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। यह सारा कांड अमन व आशीष रंजन उर्फ छोटू के कहने पर हुआ। यह लोग पहले से ही कई लोगों से रंगदारी मांग चुके हैं। किया मोटर्स के मालिक दीपक सांवरिया को पहले भी धमकी दी गई थी जिसके बाद आरोपितों ने इस कांड को अंजाम दिया।

इंटरनेशनल नंबर यूज़ कर मांगते हैं रंगदारी: एसएसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह अपराधी इंटरनेशनल नंबर यूज कर व्यवसायियों से रंगदारी की मांग करते हैं। मेरे साथ में अपील भी की है कि इस तरह का कोई नंबर से किसी को भी अगर धमकी मिले तो वह इसकी सूचना सीधे पुलिस को दें। पुलिस ने बताया कि आशीष रंजन उर्फ छोटू पुलिस के डर से धनबाद में नहीं है इसलिए अमन सिंह के इशारे पर जब भी कोई किसी से रंगदारी मांगता है तो वह छोटू का नाम इस्तेमाल करता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।