Jharkhand Land Registry: इस जिले में जमीन की रजिस्ट्री फिर से शुरू, लोगों को हो रही थी परेशानी
Jharkhand Land Registry धनबाद के गोविंदपुर में 21 दिनों के बाद मंगलवार से जमीन रजिस्ट्री का कार्य शुरू हो गया। रजिस्ट्री ऑफिस के प्रधान सहायक शैलेश कुमार के 29 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गए थे। इस कारण एक मार्च से जमीन रजिस्ट्री का काम ठप हो गया था। इससे गोविंदपुर टुंडी पूर्वी टुंडी निरसा केलियासोल एवं एगयारकुंड अंचल की जनता परेशान थी।
संवाद सूत्र, गोविंदपुर। Jharkhand Land Registry धनबाद के गोविंदपुर में 21 दिनों के बाद मंगलवार से जमीन रजिस्ट्री का कार्य शुरू हो गया। रजिस्ट्री ऑफिस के प्रधान सहायक शैलेश कुमार के 29 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गए थे। इस कारण एक मार्च से जमीन रजिस्ट्री का काम ठप हो गया था।
इससे गोविंदपुर, टुंडी, पूर्वी टुंडी, निरसा, केलियासोल एवं एगयारकुंड अंचल की जनता परेशान थी। सरकार को लाखों के राजस्व की भी क्षति हो रही थी। नागरिक समिति ने उपायुक्त को पत्र लिखकर तत्काल किसी सहायक को यहां प्रति नियोजित कर जमीन की रजिस्ट्री एवं विवाह निबंधन शुरू करवाने की मांग की थी।
उपायुक्त ने पिछले दिनों टुंडी प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक अब्दुल मतीन अंसारी की प्रतिनियुक्ति गोविंदपुर रजिस्ट्री आफिस में की। अंसारी के पदभार लेते ही रजिस्ट्री का काम शुरू हो गया।
ये भी पढ़ें- MGNREGA में बड़ा गड़बड़झाला! इस योजना के लाभुकों को अब तक नहीं मिले पैसे, लगाना पड़ रहा चक्कर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।