Move to Jagran APP

Attention: गर हसीन वादियों के बीच बसे Netarhat Vidyalaya में प्रवेश चाहते तो जल्दी करें आवेदन, नजदीक आ गई अंतिम तिथि

धनबाद से बड़ी संख्या में छात्र नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं। अमूमन हर वर्ष नेतरहाट के लिए धनबाद से 150 छात्र आवेदन करते हैं। नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थी का झारखंड का निवासी होना अनिवार्य है।

By MritunjayEdited By: Updated: Tue, 13 Jul 2021 09:38 AM (IST)
Hero Image
नेतरहाट विद्यालय का एरियल व्यू ( फाइल फोटो)।
जागरण संवाददाता, धनबाद। प्रकृति के गोद में बसा हुआ है नेतरहाट आवासीय विद्यालय। यह है तो लातेहार जिले में, लेकिन यहां एडमिशन लेने का सपना झारखंड के हर छात्र का होता है। नेतरहाट आवासीय विद्यालय में छठी कक्षा के लिए एडमिशन शुरू हो चुका है। नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए आनलाइन और आफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। धनबाद से बड़ी संख्या में छात्र नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं। अमूमन हर वर्ष नेतरहाट के लिए धनबाद से 150 छात्र आवेदन करते हैं। नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थी का झारखंड का निवासी होना अनिवार्य है। छात्र पांचवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका हो और एक अगस्त 2021 तक आवेदनकर्ता की उम्र 10 वर्ष से कम अथवा 12 वर्ष से अधिक न हो।

 

  • आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • आवासीय प्रमाणपत्र
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • आवेदक की तस्वीर
  • आवेदनकर्ता का हस्ताक्षर
  • आवेदक के पिता की तस्वीर
  • पिता का हस्ताक्षर
  • आरक्षण चाहिए तो जाति प्रमाणपत्र जरूरी
  • पांचवीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रमाणपत्र
     आवेदन फीस

  • सामान्य-ओबीसी : 200 रुपये
  • एससी-एसटी : 100 रुपये
  • आवेदन फीस परीक्षा आवेदक पत्र के साथ 200 रुपये का बैंक ड्राफ्ट, किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक की ओर से जैक फंड के नाम से निर्गत एवं रांची में भुगतान हो। यह संलग्न करना अनिवार्य है।
ऐसे करें आनलाइन और आफलाइन आवेदन

  • आनलाइन आवेदन : नेतरहाट आवासीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट netarhatvidyalaya.com पर आनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन के दिशा-निर्देश के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को अपना प्रवेश पत्र भी आनलाइन डाउनलोड करना होगा।
  • आफलाइन आवेदन : आफलाइन आवेदन के लिए आवेदन पत्र नेतरहाट विद्यालय की वेबसाइट netarhatvidyalaya.com से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद सभापति, कार्यकारिणी समिति, नेतरहाट विद्यालय समिति, एमडीआइ भवन परिसर, प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा रांची अथवा प्राचार्य, नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट, पोस्ट नेतरहाट, जिला – लातेहार पिन में जमा कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की अंतिम तिथि : 17 जुलाई 2021
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड : 31 जुलाई 2021
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।