थरथराने लगे हैं ट्रेनों के पहिए अब शुरू होगा इनके रद्द होने का सिलसिला, चार दिसंबर से थम जाएंगी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की सेवाएं
प्रदेश में ठंड धीरे-धीरे पड़ने लगी है। सुबह व शाम के वक्त कोहरा छाया रहता है। इसी के साथ-साथ दिसंबर के पहले हफ्ते से ही लंबी दूरी की ट्रेनों का सफर मुश्किल होगा क्योंकि घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनों के पहिए थम जाएंगे। ट्रेनों के रद्द होने से हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। हालांकि टिकट का पैसा रिफंड हो जाएगा।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 14 Nov 2023 02:00 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद। दिसंबर के पहले हफ्ते से ही लंबी दूरी की ट्रेनों का सफर मुश्किल होगा। घने कोहरे के पूर्वानुमान को लेकर पहले ही सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के दिसंबर से एक मार्च तक सप्ताह में तीन दिन रद्द करने की घोषणा हो चुकी है। अब कई और रूटों की ट्रेनों को सर्दी के मौसम में रद्द करने का एलान हो गया। इनमें टाटा-अमृतसर, सांतरागाछी-आनंदविहार और हटिया से आनंदविहार के बीच चलने वाली झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेस शामिल हैं।
टिकट लौटाने पर पूरा रिफंड, ढूंढ़ना होगा विकल्प
ट्रेनों के रद्द होने से हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। रद्द ट्रेनों के टिकट लौटाने पर उसके पूरे पैसे रिफंड हो जाएंगे। पर यात्रा के लिए विकल्प ढूंढना होगा।
कुछ और ट्रेनों के घट सकते हैं फेरे
धनबाद से खुलने और गुजरने वाली कुछ और ट्रेनों के फेरे भी दिसंबर से घटाए जा सकते हैं। इनमें धनबाद फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ गोमो होकर चलने वाली हल्दिया-आनंदविहार साप्ताहिक एक्सप्रेस जैसी ट्रेन शामिल हैं। इसकी घोषणा भी जल्द होने की संभावना है।इन तिथियों में रद्द होंगी
- 18103 टाटा अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस चार दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द
- 18104 अमृतसर टाटा जालियांवाला एक्सप्रेस 6 दिसंबर से एक मार्च तक रद्द
- 22857 सांतरागाछी-आनंदविहार साप्ताहिक एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द
- 22858 आनंदविहार सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द
- 12873 हटिया आनंदविहार स्वर्णजयंती एक्सप्रेस चार दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द
- 12874 आनंदविहार -हटिया स्वर्णजयंती एक्सप्रेस पांच दिसंबर से एक मार्च तक रद्द
- 12987 सियालदह -अजमेर एक्सप्रेस तीन दिसंबर से एक मार्च तक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रद्द
- 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस दो दिसंबर से 29 फरवरी तक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को रद्द।
यह भी पढ़ें: बिरसा मुंडा कौन थे, कैसे बने आदिवासियों के भगवान? अंग्रेजों के कर दिए थे दांत खट्टे; बौखला गई थी पुलिस भी
यह भी पढ़ें: Dumka News : ससुराल नहीं आऊंगी... पति को यह बात नहीं आई रास, गम में पहले बना देवदास फिर मौत को लगा लिया गले