शहीद को आदरांजलि देने के लिए हवा में घुला नक्सली खौफ, 'संदीप अमर रहे' के नारों से गूंजी टुंडी की पहाड़ियां
भारत-पाक सीमा पर राजस्थान के किशनगढ़ फायरिंग रेंज में शहीद बीएसएफ जवान संदीप कुमार सिंह को मंगलवार को धनबाद के टुंडी प्रखंड के मनियाडीह के नजदीक बराकर नदी घाट पर अंतिम विदाई दी गई। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे।
By MritunjayEdited By: Updated: Wed, 22 Dec 2021 05:37 AM (IST)
संस, टुंडी। धनबाद के टुंडी प्रखंड का मनियाडीह इलाका घनघोर नक्सल प्रभावित है। यहां मंगलवार को शहीद बीएसएफ जवान संदीप सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए नक्सली खौफ हवा में घुल गया। नक्सली खौफ को नजरअंदाज कर हजारों की संख्या में लोग अपने वीर शहीद बेटे को अंतिम विदाई देने जुटे। 'जब तक सूरज-चांद रहेगा, संदीप तेरा नाम रहेगा, 'संदीप अमर रहे' जैसे नारों से टुंडी और मनियाडीह की पहाड़िया गूंज उठी। संदीप सिंह के पार्थिव शरीर की एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे। सबकी आंखें नम थीं।
किशनगंज फायरिंग रेंज में मोर्टार का गोला फटने से शहीद हो गए थे संदीप रविवार को राजस्थान के जैशलमेर जिले के किशनगढ़ फिल्ड फाय¨रग रेंज में मोर्टार का गोला फटने से बीएसएफ जवान संदीप सिंह शहीद हो गए थे। मंगलवार की सुबह 9.40 बजे जवान संदीप का पार्थिव शरीर राजस्थान से मनियाडीह स्थित उनके पैतृक गांव चरककला लाया गया। बीएसएफ 136 बटालियन के सहायक उप निरीक्षक शंभूनाथ यादव, आरक्षक चंदन दूबे, रोहित चौहान आदि ने मिलकर पार्थिव शरीर को मनियाडीह थाना पहुंचाया। यहां से थानेदार अशफाक आलम ने जवान के शव को अंतिम दर्शन के लिए चरककला मोड़ पर रखा। इस दौरान शहीद जवान की एक झलक देखने को हजारों की भीड़ जुटी थी। पूरा इलाका देशभक्ति नारों से गूंज उठा। शहीद लाल के चेहरे को देख हर कोई रो रहा था। यहां से पार्थिव शरीर को जवान संदीप के गांव चरककला ले जाया गया।
पार्थिव शरीर देख रो पड़े स्वजन चरककला गांव में संदीप सिंह के पार्थिव शरीर केनीचे उतरते ही स्वजनों की दहाड़ से वहां उपस्थित भीड़ भी रो पड़ी। पूरा माहौल गमजदा था। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे राजनेताओं, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों के अलावा आम लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्मशान तक जाने लगी शहीद की पत्नीजब श्मशान के लिए शव निकाला गया तो शहीद की पत्नी भी खुद को श्मशान तक जाने की जिद करने लगी। वो बार-बार कह रही थी कि इतना बड़ा घरवा में हम ककरा देखी जिन्दगी बितयबो गे मैया? बपा हो हमार आबे की हतय हमरा हे बपा. इस विलाप से पूरा माहौल गमगीन हो उठा। महिलाएं उसे घर के अंदर ले गईं।
स्वजनों ने जिला प्रशासन के समक्ष रखी अपनी बातेंस्वजनों ने राज्य सरकार से की सरकारी नौकरी व बच्ची की पढ़ाई की मांग शहीद के स्वजनों ने जिला प्रशासन से बच्ची की निश्शुल्क पढ़ाई व शहीद की पत्नी को राज्य सरकार की ओर से सरकारी नौकरी देने की मांग कर दी। लगभग दो घंटे तक जवान के पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि के लिए उठाने नहीं दिया। पहले टुंडी के बीडीओ संजीव कुमार व सीओ एजाज हुसैन समझाने पहुंचे, परंतु स्वजन नहीं माने। वे लोग एसडीओ से लिखित देने की मांग कर रहे थे। बाद में धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम तिवारी पहुंचे तो झामुमो नेता मीणा हेम्ब्रम भी लिखित आश्वासन की मांग करने लगी। एसडीओ ने मांगों को पूरा करवाने का अश्वासन दिया। इसके बाद बराकर नदी स्थित श्मशान घाट के लिए शव को ले जाया गया।
रो-रोकर मां का बुरा हालबुढि़या के रहते बेटवा काहे उठाय लेले भगवान शव पहुंचने पर मां शांति देवी दहाड़ मारकर कह रही थी कि बुढि़या के रहते बेटवा काहे उठाय लेले भगवान, ककरा देखी हामे जीयबे भगवान। इस दौरान गांव की महिलाएं उन्हें सांत्वना दे रही थीं। यहां तक की घर की कई बच्ची भी नन्ही बच्ची को दिखाकर सांत्वना दे रही थी।
बीएसएफ मेरू के जवानों ने फायरिंग कर दी सलामीशहीद जवान संदीप को दी गई सलामी शव की अंत्येष्टि के लिए श्मशान पहुंचने पर बीएसएफ के मेरु इंस्पेक्टर राजीव कुमार की अगुवाई में तीन बार 24 फायरिंग कर सलामी दी गई। इस दौरान जवानों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। शव में लिपटे तिरंगे को उठाकर बीएसएफ के अधिकारी ने उनके बड़े भाई दिलीप सिंह को सौंपा। शहीद संदीप ¨सह के भतीजा रितिक सिंह ने आचार्य किशुन पांडेय की मौजूदगी में शव की परिक्रमा कर मुखाग्नि दी।
श्रद्धांजलि देने उमड़ी पड़ी टुंडी भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, आजसू नेता भाष्कर ओझा, सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो, समाजसेवी नीलकंठ रवानी, बाबूलाल महतो, जदयू के महासचिव दीपनारायण सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल पांडेय, मुखिया माया देवी, झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, जिला सहसचिव मीणा हेम्ब्रम, टुंडी विधायक पुत्र दिनेश महतो, फूलचंद किस्कू, जिप सदस्य गुरुचरण बास्की, रायमुनि देवी,सासंद प्रतिनिधि गिरिधारी महतो, आजसू केंद्रीय सदस्य दिनेश राय, धमेंद्र सिंह, आजसू महासचिव संतोष महतो, मुखिया मनीषा सोरेन, भाजपा जिला महामंत्री दिनेश सिंह, रंजीत तिवारी, पंकज कुमार, समन मिश्रा, नवीन चंद्र सिंह, फेनीलाल यादव, पूर्व भाजपा अध्यक्ष विजय मंडल, सूर्यवंशी राजपूत घटवार महासंघ के शंभू सिंह, राजकुमार सिंह, अशोक राय, नारायण सिंह, सपन ओझा, राजकुमार मंडल आदि ने शहीद जवान संदीप सिंह को श्रद्धांजलि दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।