Move to Jagran APP

रंगदारी वसूली के लिए हमला, धमकी भी दे रहे अपराधी

कतरास कतरास इलाके में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। गोली चालन व बम विस्फोट की कई घटनाएं क्षेत्र में हो चुकी है। कुछ मामलों के उद्भेदन में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी लेकिन अपराधियों के मनोबल पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 19 Oct 2020 02:40 AM (IST)
Hero Image
रंगदारी वसूली के लिए हमला, धमकी भी दे रहे अपराधी

कतरास : कतरास इलाके में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। गोली चालन व बम विस्फोट की कई घटनाएं क्षेत्र में हो चुकी है। कुछ मामलों के उद्भेदन में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी, लेकिन अपराधियों के मनोबल पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। वे अक्सर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आउटसोर्सिंग व कोल डंपों पर तो आए दिन रंगदारी के लिए हिसक झड़प हो रहे हैं। रंगदारी वसूलने का प्रयास कर रहे एक गिरोह ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस गिरोह का संचालन जेल से हो रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद संबंधित लोगों को धमकी दिए जाने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई है। रविवार को राजेश गुप्ता के घर पर किए गए बम धमाके के बाद पुलिस प्रशासन ने उस गिरोह पर शिकंजा कसने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी परिपेक्ष्य में रविवार को जेल में छापामारी होने की बात चर्चा में है।

प्रमुख घटनाएं

21 जुलाई : रानीबाजार स्थित अभय सिंह के घर पर फायरिग

24 अगस्त : निचितपुर आउटसोर्सिंग के पास फायरिग व बम का धमाका

8 सितंबर : आकाशकिनारी में फायरिग

14 सितंबर : निचितपुर में व्यवसायी राजेश गुप्ता के घर पर फायरिग

15 अक्टूबर : जोगता साइडिग में फायरिग व बमों का धमाका

15 अक्टूबर : एकड़ा में दिनेश रवानी और सूरज रविदास के घर पर फायरिग

18 अक्टूबर : निचितपुर में राजेश गुप्ता के आवास में बम का धमाका

--------------

राजनीतिक दबाव में नहीं हो रही अपराधियों पर कार्रवाई : ढुलू

संस, कतरास : समर्थक राजेश गुप्ता के घर पर दो बार हुए हमले से बाघमारा के विधायक ढुलू महतो काफी आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से बाघमारा में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा रहा है। सुबह-सुबह राजेश गुप्ता के घर पर बम फेंका गया। इसके पहले एकड़ा में दिनेश रवानी व सूरज रविदास के घर पर हमला, जोगता साइडिग, रानी बाजार, सोनारडीह, खरखरी सहित कई जगहों पर फायरिग व बम विस्फोट किया गया, लेकिन पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों को जलेश्वर महतो का संरक्षण मिल रहा है। राजनीतिक दबाव के कारण अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। यदि शीघ्र पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की तो जल्द पूरे जिला में आंदोलन करेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और राज्य सरकार की होगी।

---------------

पुलिस मामले की जांच करे। दोषी चाहे किसी पार्टी का हो, उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करे। कांग्रेस अपराधियों की हिमायती नहीं है।

ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।