NHAI: फोर लेन GT Road पर चलना हुआ महंगा, यहां देखें-टोल टैक्स का नया रेट
Toll Tax Hike धनबाद में जीटी रोड पर चलना एक अप्रैल से महंगा हो जाएगा। मैथन टाल प्लाजा को पार करने के लिए वाहनों से पहले से ज्यादा टाल टोल टैक्स वसूली जाएगी। टाल टैक्स की नई दर जारी कर दी गई है।
By MritunjayEdited By: Updated: Thu, 31 Mar 2022 06:12 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मैथन। पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के बीच NHAI (National Highway Authority of India) ने वाहन स्वामियों को बड़ा झटका दिया है। टोल टैक्स की दरों में औसतन 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी। एनएचएआई ने झारखंड के धनबाद स्थित मैथन टोल प्लाजा पर टैक्स बढ़ाया है। अब वाहन मालिकों को पांच रुपये से लेकर 1805 रुपये तक ज्यादा टैक्स भुगतान करने पड़ेंगे।
कार-जीप के लिए देने होंगे 10 रुपये ज्यादामैथन टोल प्लाजा के नए रेट चार्ट के अनुसार कार जीप वैन के एक फेरे के लिएअब ₹80 के बजाय ₹90 लगेगा। वही जिले के अंतर्गत चलने वाले कार जीप वैन के 1 फेरे के लिए 40 के बजाय अब ₹45 रुपये वसूल की जाएगी। बड़े वाहन के रेट चार्ट में भी ₹20 से लेकर ₹80 तक वृद्धि हुई है। वाहनों की मासिक चार्ज में ₹280 से लेकर 1805 तक का भारी-भरकम वृद्धि का प्रस्ताव है। टोल प्लाजा प्रबंधन का कहना है कि एनएचआई के नियमानुसार नए रेट चार्ट 1 अप्रैल से प्रभावी होगी। अब नए रेट के अनुसार टोल टैक्स देकर वाहन गुजर सकेंगे
पांच रुपये से लेकर 1805 रुपये की वृद्धि पिछले साल के मुकाबले इस साल सिंगल यात्रा और डबल यात्रा मासिक पास से लेकर श्रेणीवार ₹5 से लेकर ₹1805 तक की वृद्धि की गई है। यह वृद्धि वाहन चालकों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा।
रेट चार्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- कार जीप सिंगल फेरा- 80 के जगह ₹90,
- लाइट कमर्शियल व्हीकल-135 के बजाय ₹145
- बस ट्रक-280 के बजाय ₹310
- थ्री व्हीलर कमर्शियल-330 के बजाय 335,
- सिक्स व्हील-440 के बजाय 480
- हेवी व्हीकल-440 के बाजार 480