'कांग्रेस सरकार में हिंदुओं की जान की कीमत नहीं' करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या पर झारखंड में आक्रोश; दे डाली चेतावनी
जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के बाद राजपूत समाज में आक्रोश है। वहीं हत्या के बाद से झारखंड के राजपूतों में भी गु्स्सा है। श्री राजपूत करणी सेना ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा राजपूत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में घुसकर हत्या करना प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।
By Ashish SinghEdited By: Shashank ShekharUpdated: Tue, 05 Dec 2023 09:38 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद। जयपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से धनबाद के राजपूतों में भी आक्रोश है। श्री राजपूत करणी सेना ने बयान जारी कर इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।
श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह गुड्डू एवं जिलाध्यक्ष नीरज सिंह भदौरिया ने कहा कि राजपूत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में घुसकर हत्या करना पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। राजपूत समाज इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा।
कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कई सालों से सुरक्षा की मांग कर रहे थे। उनकी जान को खतरा है, इसका इनपुट भी पुलिस के पास था, लेकिन कांग्रेस की सरकार के लिए हिंदुओं की जान की कोई कीमत नहीं। इसीलिए, कोई सुरक्षा नहीं दी गई।
बुधवार को निकाला जाएगा आक्रोश सभा
नीरज सिंह भदौरिया ने धनबाद जिले के सभी राजपूत संगठनों एवं राजपूतों से आह्वान किया है कि बुधवार को शाम चार बजे रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित आक्रोश सभा में शामिल होकर एकजुटता दिखाएं। चाहे किसी भी राजपूत संगठन के ही क्यों न हों, प्रदर्शन में जरूर पहुंचे।
श्री राजपूत करणी सेना के संजीव सिंह, नीरज सिंह, नीरज सिंह सिकरवार, रवि सिंह, राहुल सिंह, कमलेश सिंह, हर्षवर्धन सिंह और कृष्णा सिंह ने शोक जताया।
झरिया विधायक ने घटना को बताया दुखद
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की खबर दुखद है। यह पूरे क्षत्रीय समाज के लिए बड़ी क्षति है। उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं हैं। जयपुर पुलिस-प्रशासन अपराधियों को जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई करे।
ये भी पढ़ें: Jharkhand Teacher Transfer: शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर आया बड़ा अपडेट, प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी DEO को दिए अहम निर्देशये भी पढ़ें: Jharkhand News: भंवर के हमले से बचने के लिए तालाब में कूदा अधेड़, गहरे पानी में डूबने से चली गई जान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।