Move to Jagran APP

धनबाद की साढ़े चार लाख की आबादी पर आफत, कल से दो दिन तक नहीं मिलेगा पानी; आखिर क्‍यों रोकी जा रही सप्‍लाई?

धनबाद में कल से दो दिनों तक शहर की साढ़े चार लाख की आबादी को पानी नहीं मिलेगा। ऐसे में पानी जमा कर रखने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं बचता है। कल यानी कि मंगलवार को मैथन के संजय चौक हनुमान मंदिर के पास सड़क चौड़ीकरण के कारण जलापूर्ति की मेन राइजिंग पाइपलाइन को शिफ्ट किया जाएगा। पाइपलाइन शिफ्टिंग के कारण 17 व 18 को इंटेकवेल से जलापूर्ति रोकी जाएगी।

By Ashish Singh Edited By: Arijita Sen Updated: Mon, 15 Jan 2024 04:36 PM (IST)
Hero Image
कल से दो दिन शहर की साढ़े चार लाख की आबादी को नहीं मिलेगा पानी।
जागरण संवाददाता, धनबाद। 17 और 18 जनवरी यानी बुधवार व गुरुवार को शहर की साढ़े चार लाख की आबादी को पानी नहीं मिलेगा। लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था अपनानी होगी। दरअसल पेयजल एवं स्वछता प्रमंडल संख्या-1 ने जलापूर्ति बाधित रहने की सूचना जारी कर दी है।

दो दिनों तक पानी से रहना होगा वंचित

इसमें बताया है कि 16 जनवरी को मैथन के संजय चौक हनुमान मंदिर के पास सड़क चौड़ीकरण के कारण जलापूर्ति की मेन राइजिंग पाइपलाइन शिफ्ट किया जाएगा।

इसी मेन राइजिंग पाइपलाइन से मैथन इंटेकवेल से भेलाटांड़ धनबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी पहुंचता है। पाइपलाइन शिफ्टिंग के कारण 17 व 18 को इंटेकवेल से जलापूर्ति रोकी जाएगी। दो दिनों तक शहर की साढ़े चार लाख की आबादी को पानी से वंचित होना पड़ेगा।

पानी जमा कर रखने के अलावा नहीं वि‍कल्‍प

19 जलमीनारों से शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति की जाती है। दो दिनों के लिए शहरवासियों को पानी जमा कर रखना होगा। विभाग ने लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था अपनाने की बात कही है।

19 जनवरी दोपहर बाद जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। कार्यपालक अभियंजा जेसन होरो ने बताया कि संजय चौक हनुमान मंदिर के पास सड़क चौड़ीकारण का काम किया जा रहा है। पाइपलाइन शिफ्टिंग जरूरी है। इस काम के कारण मैथन से धनबाद के लिए पानी नहीं छोड़ा जाएगा।

यहां बता दें कि स्टीलगेट, पीएमसीएच, बरमसिया, मेमको मोड़, वासेपुर, पालीटेक्निक, गांधी नगर के लोग पेयजल विभाग की जलापूर्ति पर अधिक आश्रित हैं।

यह भी पढ़ें: अश्विनी चौबे साहिबगंज आठ घंटे लेट पहुंचे, पीएम के संबोधन के बाद मेगा इवेंट में किया परिसंपत्तियों का वितरण

यह भी पढ़ें: फेसबुक पर हुई दोस्ती... प्रेमी के बुलाने पर दो बच्चियों के साथ मुंबई पहुंच गई महिला, दरिंदे ने तीनों को बनाया हवस का शिकार


आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।