Move to Jagran APP

Bageshwar Baba: अब झारखंड में पड़ने जा रहे धीरेंद्र शास्‍त्री के कदम, तीन दिनों तक लगेगा बाबा का दरबार

बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार अब झारखंड में लगने जा रहा है। धनबाद के चिटाही में तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में धनबाद एसपी (ग्रामीण) कपील चौधरी रविवार को चिटाही पहुंचे और कार्यक्रम स्‍थल का मुआयना किया। उन्होंने फुटबॉल मैदान वहां आने-जाने के रास्ते सहित इससे जुड़े अन्य सभी तरह की चीजों की जानकारी ली।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 13 Nov 2023 04:44 PM (IST)
Hero Image
अब धीरेंद्र शास्‍त्री बाबा आ रहे हैं धनबाद।
संवाद सहयोगी, बरोरा। धनबाद के चिटाही में तीन दिवसीय धीरेंद्र शास्त्री बाबा के कार्यक्रम को लेकर धनबाद एसपी (ग्रामीण) कपील चौधरी रविवार को चिटाही पहुंचे। उन्होंने उस स्थल का जायजा लिया, जहां बाबा का कार्यक्रम आयोजित होने वाला है।

एसपी ने किया कार्यक्रम स्‍थल का मुआयना

एसपी बहुत ज्यादा समय वहां नहीं रुके। हालांकि, इस दौरान उन्होंने फुटबॉल मैदान, वहां आने-जाने के रास्ते सहित इससे जुड़े अन्य सभी तरह की चीजों की जानकारी ली। जब तक एसपी के आने की सूचना पर लोग वहां पहुंचे तब तक वे वहां से निरीक्षण कर लौट गए।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

ढुलू महतो के प्रयास से हो रहा कार्यक्रम

मालूम हो कि विधायक ढुलू महतो के प्रयास से अगले माह दिसंबर 2, 3 और 4 को बाबा धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम आयोजित होने वाला है।

कार्यक्रम आयोजन का आदेश देने से पहले विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटी है।

बाबा के कार्यक्रम में काफी संख्या में भक्तों का जमावड़ा होता है, जिसको लेकर आयोजन कमेटी ने प्रशासन से कार्यक्रम आयोजन कि अनुमति के लिए आवेदन दिया है।

यह भी पढ़ें: पापा! मत कराओ ना शादी, मुझे पढ़ना है...घरवालों ने रोती हुई मासूम गुड़िया की एक न सुनी; बच्‍ची ने जहर पीकर दे दी जान

यह भी पढ़ें: प्रिंस खान गैंग पर धनबाद पुलिस का शिकंजा, हथियार के साथ दो दबोचे गए; बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे सभी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।