Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब आरा तक चलेंगी पाटलिपुत्र समेत चार ट्रेनें, 30 से ग्वालियर तक जाएगी कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 03:24 PM (IST)

    Dhanbad News पाटलिपुत्र साउथ बिहार टाटा दानापुर और हावड़ा राजेंद्र नगर एक्सप्रेस बहुत जल्द आरा तक जाएंगी। कोलकाता से आगरा कैंट तक धनबाद होकर चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन अब ग्वालियर तक जाएगी। ट्रेन गंगा दामोदर एक्सप्रेस को भी आरा तक चलाने की तैयारी है। हालांकि पूर्व मध्य रेल मुख्यालय से आरा तक विस्तार की जाने वाली ट्रेनों की सूची में फिलहाल गंगा दामोदर एक्सप्रेस को शामिल नहीं किया गया है।

    Hero Image
    अब आरा तक चलेंगी पाटलिपुत्र समेत चार जोड़ी ट्रेनें, 30 से ग्वालियर तक जाएगी कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस

    जागरण संवाददाता, धनबाद : धनबाद होकर चलने वाली हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब पटना के बजाय आरा तक चलेगी। इसके साथ ही पटना और राजेंद्र नगर तक चलने वाली तीन अन्य ट्रेनों को भी आरा तक चलाया जाएगा।

    रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पाटलिपुत्र, साउथ बिहार, टाटा दानापुर और हावड़ा राजेंद्र नगर एक्सप्रेस बहुत जल्द आरा तक जाएंगी। फीजिबिलिटी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी

    रेलवे बोर्ड से जारी निर्देश के बाद पूर्व मध्य रेल के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक (सीपीटीएम) ने चार जोड़ी ट्रेनों के आरा तक विस्तार के लिए जल्द से जल्द फीजिबिलिटी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का पत्र जारी कर दिया है। दानापुर रेल मंडल से फीजिबिलिटी रिपोर्ट पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के माध्यम से रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 से ग्वालियर तक जाएगी कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस

    कोलकाता से आगरा कैंट तक धनबाद होकर चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन अब ग्वालियर तक जाएगी। 30 अगस्त से हर बुधवार को चलने वाली कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस ग्वालियर तक चलेगी। वापसी में 31 अगस्त से ग्वालियर से हर गुरुवार को कोलकाता लौटेगी।

    आगरा कैंट से ग्वालियर के बीच धौलपुर और मुरैना में इस ट्रेन का ठहराव होगा। अभी पंडित दी दयाल उपाध्याय जंक्शन के बाद ट्रेन सीधे कानपुर सेंट्रल में ठहरती है। अब प्रयागराज में भी ठहराव होगा।

    विस्तार की सूची में फिलहाल गंगा-दामोदर एक्सप्रेस नहीं

    ट्रेन गंगा दामोदर एक्सप्रेस को भी आरा तक चलाने की तैयारी है। हालांकि, पूर्व मध्य रेल मुख्यालय से आरा तक विस्तार की जाने वाली ट्रेनों की सूची में फिलहाल गंगा दामोदर एक्सप्रेस को शामिल नहीं किया गया है।

    आरा स्टेशन में वॉशिंग अप्रोन तैयार हो जाने के बाद कई ट्रेनों को आरा से चलाने की योजना है, जिससे पटना, दानापुर व राजेंद्र नगर स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव कम किया जा सके। साथ ही बिहार की बड़ी आबादी को आरा और उसके आसपास के शहरों तक पहुंचाने के लिए सीधी रेल सेवा मिल सके।

    इन ट्रेनों को चलाने की तैयारी

    • हटिया -पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
    • दुर्ग-दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेस
    • टाटा - दानापुर एक्सप्रेस
    • हावड़ा - राजेंद्र नगर एक्सप्रेस