Move to Jagran APP

सीआरएस निरीक्षण को लेकर रेलवे रेस, ट्रॉली निरीक्षण को पहुंचे अफसर

कतरास : कतरासगढ़ से निचितपुर लिंक लाइन का 15 नवंबर को रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे।

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 Oct 2018 11:09 PM (IST)Updated: Sun, 28 Oct 2018 11:09 PM (IST)
सीआरएस निरीक्षण को लेकर रेलवे रेस, ट्रॉली निरीक्षण को पहुंचे अफसर

कतरास : कतरासगढ़ से निचितपुर लिंक लाइन का 15 नवंबर को रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे। उनके आगमन से पूर्व 3.7 किमी लंबे टै्रक को यात्री ट्रेनों के परिचालन के लिए फिट बनाना होगा। कमी रह गई तो सारे किए कराए पर पानी फिर जाएगा और सीआरएस रेलसेवा शुरू करने की अनुमति नहीं देंगे। यही वजह है कि रेलखंड को दुरुस्त करने को लेकर महकमे ने पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन संजय कुमार झा व सीनियर डीईएन स्पेशल कुणाल ने ट्रॉली में बैठकर निरीक्षण किया।

निचितपुर हॉल्ट से कतरागढ़ तक जगह-जगह ओवर हेड तार, ट्रैक, सिग्नल, ट्रैक के किनारे बने नाला और विद्युत पोल की स्थिति का जायजा लिया। कई जगहों पर बंद नाले की सफाई व दुरुस्त करने का निर्देश दिया। नक्शा का अवलोकन कर हर ¨बदुओं पर बारिकी से चर्चा की।

छाताबाद पुल से लेकर डायमंड क्रा¨सग तक की दूरी और मालगाड़ी वाली ट्रैक को देखा तथा बगल के सैंड हंप लाइन को पुन: कार्य रूप में लाने पर विचार विमर्श किया। सैंड हंप लाइन से सटे नाले की मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया। छाताबाद पुल के आगे ट्रैक के दोनों ओर जल जमाव को लेकर शीघ्र नाली का निर्माण कराने की बात कही।

अधिकारियों ने बताया कि संडेल लाइन को पुर्नजीवित किया जाएगा जिसपर सवारी गाड़ी का आवागमन होगा। फिलहाल बीसीएम मशीन द्वारा मिट्टी की पै¨कग कराया जा रहा है। अलाइमेंट मशीन से ट्रैक को सीधा करने तथा जेसीबी मशीन से नाला के सामने जमा मिट्टी को हटाने का काम भी जारी है।

पिछले 14 अक्टूबर को डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ निचितपुर हॉल्ट से ट्रॉली निरीक्षण कर कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचे थे। ¨लक लाइन का मुआयना कर कतरास से रांची के बीच मेमू चलाने की घोषणा की थी। उनके निरीक्षण के दूसरे दिन से ही ¨लक लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है।

टीम में एईएन शत्रुघ्न प्रसाद, आइओडब्लू विवेकानंद बसु पीडब्लूआइ जे. नंदी, बीसी साहा सहित विभागीय कर्मचारी शामिल थे। महाधरना के आंदोलनकारियों ने पार्षद डा. विनोद गोस्वामी, राजेंद्र प्रसाद राजा, परवेज इकबाल, अजय ¨सह, किशन पंडित अधिकारियों से मिले और मेमू ट्रेन से जुड़ी जानकारी ली।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.