Move to Jagran APP

Dhanbad-Alappuzha Alleppy Express की पेंट्री कार में मिलेगा सिर्फ डिब्बा बंद भोजन और पानी, घर से खाना-बिस्तर लाना न भूलें

धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ काफी संख्या में मरीज इलाज कराने वेल्लोर जाते हैं। उनका कहना है कि काटपाडी वेल्लोर से लौटने वाले मरीजों के लिए महत्वपूर्ण स्टेशन है जहां सिर्फ दो मिनट का ठहराव दिया गया है। इससे मरीजों और उनके घरवालों की परेशानी बढ़ेगी।

By MritunjayEdited By: Published: Thu, 07 Jan 2021 09:45 AM (IST)Updated: Thu, 07 Jan 2021 09:45 AM (IST)
धनबाद से अलपुझा के बीच अलेप्पी एक्सप्रेस चलती है ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। आठ जनवरी से चलने वाली धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस फुल हो चुकी है। पहले दिन सेकेंड सीटिंग छोड़िए सेकेंड एसी तक में सीटें खाली नहीं है। धनबाद के यात्रियों को 22 कोच की पूरी ट्रेन तो मिल गई है। पर ट्रेन में अभी न तो खाना मिलेगा और न ही कंबल, चादर और तकिया। इस ट्रेन में सफर के लिए फिलहाल खाना और बिस्तर घर से ले जाना होगा। रेलवे ने कोरोना की वजह से ट्रेनों में बेड रोल और पैंट्री कार की  खान-पान सेवा पर लगी रोक नहीं हटाई है। इस वजह से यात्रियों को घर से ही बंदोबस्त कर लेना होगा।

साइड वेडिंग की सुविधा मिलेगी

आईआरसीटीसी की ओर से इस ट्रेन में साइड वेंडिंग की सुविधा दी जाएगी। यानी धनबाद से पैक्ड फूड लेकर आईआरसीटीसी स्टाफ ट्रेन में चढ़ेंगे। जब तक सामान उपलब्ध रहेंगे, तब तक यात्रियों को मिलता  रहेगा। खत्म होने पर अगले निर्धारित स्टेशन से फिर सामान उठाएंगे। यात्रियों को सिर्फ पानी और पैक्ड फूड ही मिलेंगे। इससे पहले धनबाद से फ़िरोजपुर जानेवाली गंगा सतलज एक्सप्रेस में भी साइड वेंडिंग सुविधा शुरू की जा चुकी है।

यात्रियों ने काटपाडी में स्टॉपेज टाइम बढ़ाने की उठायी मांग

धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ काफी संख्या में मरीज इलाज कराने वेल्लोर जाते हैं। उनका कहना है कि काटपाडी वेल्लोर से लौटने वाले मरीजों के लिए महत्वपूर्ण स्टेशन है जहां सिर्फ दो मिनट का ठहराव दिया गया है। इससे मरीजों और उनके घरवालों की परेशानी बढ़ेगी। रेलवे को पहले की तरह कम से कम पांच मिनट का स्टॉपेज देना चाहिए।

आम यात्रियों और मरीजों की सुविधा के लिए काटपाडी में ठहराव अवधि बढ़ाना जरूरी है। इस मामले में पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक से मिलकर पहल करने का आग्रह करेंगे।

-पिंटू सिंह, सदस्य जेडआरयूसीसी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.