Move to Jagran APP

Dhanbad Sadar Hospital में शुरू होगी पैथोलाजी सेवा, मरीजों को जांच के लिए नहीं देना होगा शुल्क

सदर अस्पताल को 8 नये चिकित्सक मिले हैं। इसमें एक पैथोलॉजिस्ट डॉ राकेश कुमार भी मिले हैं। हालांकि सदर अस्पताल में पैथोलॉजी विभाग नहीं होने के कारण डॉ राकेश कुमार से पैथोलॉजी सेवा की जगह सामान्य ओपीडी की सेवा ली जा रही है।

By MritunjayEdited By: Updated: Tue, 02 Nov 2021 09:25 AM (IST)
Hero Image
धनबाद सदर अस्पताल में खुलेगा पैथोलाजी सेंटर ( प्रतीकात्मक फोटो)।
जागरण संवाददाता, धनबाद। सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू होने के बाद अब पैथोलॉजी सेवा जल्द शुरू करने की कवायद हो रही है। अस्पताल के ओपीडी में आने वाले मरीजों को डॉक्टर पैथोलॉजी जांच बाहर से कराने के लिए लिख रहे हैं। फिलहाल सदर अस्पताल कैंपस में पीपीपी मोड पर एसआरएल जांच केंद्र चल रहा है। इस जांच केंद्र के सहारे मरीज जांच करवा रहे हैं। हालांकि सदर अस्पताल का अपना पैथोलॉजी विभाग केंद्र बनने के बाद मरीजों को किसी भी प्रकार के रकम चुकाने नहीं पड़ेंगे, साथ ही उन्हें सहूलियत भी होगी।

सदर अस्पताल को मिला है एक पैथोलॉजिस्ट

पिछले दिनों सरकार की ओर से सदर अस्पताल को 8 नये चिकित्सक मिले हैं। इसमें एक पैथोलॉजिस्ट डॉ राकेश कुमार भी मिले हैं। हालांकि सदर अस्पताल में पैथोलॉजी विभाग नहीं होने के कारण डॉ राकेश कुमार से पैथोलॉजी सेवा की जगह सामान्य ओपीडी की सेवा ली जा रही है। पैथोलॉजिस्ट आने के बाद अब अस्पताल प्रबंधन भी अलग से पैथोलॉजी के लिए कमरा चिन्हित किया है। इसके लिए डीएमएफटी फंड से आवश्यक उपकरण और सामान खरीदने की तैयारी हो रही है।

सदर अस्पताल को स्थापना की अब तक नहीं मिली है राशि

सदर अस्पताल में ओपीडी सहित अन्य चिकित्सकीय सेवा शुरू हो गई है। लेकिन रांची मुख्यालय की ओर से अब तक स्थापना की राशि मुहैया नहीं कराई गई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को सदर अस्पताल में फिलहाल किसी भी काम के लिए डीएमएफटी फंड का सहारा लेना पड़ रहा है। सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर ने बताया स्थापना की राशि आने के बाद कई प्रकार के काम किए जा सकेंगे। फिलहाल अस्पताल में ओपीडी के साथ ही मिनी ऑपरेशन थिएटर भी शुरू किया गया है। यहां सर्जन डॉक्टर संजीव और डॉ पीपी पांडे है

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।