Dhanbad Sadar Hospital: ओपीडी में आनेवाली मरीजों की संख्या बयां कर रही कोरोना का हाल, अब बच्चों को बचाने की तैयारी
Dhanbad Sadar Hospital अस्पताल में ओपीडी के पास ही दवा वितरण केंद्र बनाया गया है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद यहां पर दवा की लिस्ट से संबंधित बोर्ड लगाए गए हैं। बोर्ड में दवाओं की उपलब्धता का भी जिक्र प्रतिदिन दिया जा रहा है।
By MritunjayEdited By: Updated: Sun, 06 Jun 2021 11:37 AM (IST)
धनबाद, जेएनएन। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सदर अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर बनाया गया है। लेकिन इसके दूसरे छोर पर सामान्य ओपीडी सेवा चलाई जा रही है। बावजूद इसके ओपीडी में मरीज नहीं आ रहे हैं। जबकि ओपीडी में मेडिसिन, सर्जरी, मनोचिकित्सा से संबंधित चिकित्सक हर दिन बैठ रहे हैं। दरअसल अस्पताल में संक्रमण के भय से मरीज यहां नहीं आना चाह रहे हैं। अस्पताल में कई बार मुख्य द्वार से ही संक्रमित मरीज को लेकर उनके रिश्तेदार आ जाते हैं। यही वजह है कि सामान्य मरीज इस और नहीं आ रहे हैं।
दवा वितरण केंद्र में लगाया गया बोर्ड
अस्पताल में ओपीडी के पास ही दवा वितरण केंद्र बनाया गया है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद यहां पर दवा की लिस्ट से संबंधित बोर्ड लगाए गए हैं। बोर्ड में दवाओं की उपलब्धता का भी जिक्र प्रतिदिन दिया जा रहा है। अस्पताल के प्रभारी डॉ राजकुमार सिंह ने बताया कि सामान्य मरीजों के लिए भी ओपीडी सेवा चल रही है। हालांकि संक्रमण की वजह से संख्या कम है। स्थिति सामान्य होने के बाद लोगों की संख्या बढ़ेगी। पहले सदर अस्पताल कोविड-19 में एक सौ से ऊपर मरीज आ रहे थे लेकिन इंफेक्शन बढ़ने पर यह एक दर्जन के आसपास हो गया है।
सदर अस्पताल में बनाया जा रहा बच्चा वार्ड
कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए सदर अस्पताल में बच्चों के लिए कोविड-19 वार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए जगह चिन्हित किया गया है। डॉ राजकुमार ने बताया कि खरीदारी और बहाली हो रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।