Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गोमो- बोकारो होकर पटना-दुर्ग और वाया जसीडीह-आसनसोल चलेगी हावड़ा देहरादून स्पेशल ट्रेन

ट्रेनों में छठ की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने कई रूटों पर कुछ और स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। गोमो-बोकारो होकर पटना से दुर्ग के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। दुर्ग से 16 व 17 नवंबर और पटना से 17 और 18 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

By Deepak Kumar PandeyEdited By: Updated: Fri, 13 Nov 2020 04:17 PM (IST)
Hero Image
हावड़ा से 15 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद: दिवाली के बाद ट्रेनों में छठ की भीड़ बढ़ेगी। इसके मद्देनजर रेलवे ने कई रूटों पर कुछ और स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। गोमो और बोकारो होकर पटना से दुर्ग के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। दुर्ग से 16 व 17 नवंबर और पटना से 17 और 18 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

इसके साथ ही हावड़ा से देहरादून के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा हो गई है। इस ट्रेन को जसीडीह और आसनसोल वाले रूट से चलाया जाएगा। देहरादून से 13 नवंबर और हावड़ा से 15 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी। दोनों से चार-चार फेरे लगाएगी।

08891 दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन

दुर्ग - सुबह 10.30

बोकारो - रात 11.35

गोमो - रात 12.50

पटना - तड़के 5.30

08892 पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन

पटना - सुबह 7.30

गोमो - दोपहर 12.30

बोकारो - दोपहर 1.40

दुर्ग - तड़के 3.45

- देहरादून-हावड़ा स्पेशल 13, 14, 17 और नवंबर को चलेगी।

- हावड़ा-देहरादून स्पेशल ट्रेन 15, 16, 19 और 20 नवंबर को चलेगी। 

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें