Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बिन गार्ड नौ किलोमीटर दौड़ी पटना-हटिया एक्सप्रेस

गार्ड सवार हुआ ही नहीं और चालक ने ट्रेन दौड़ा दी।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 31 Aug 2018 12:29 PM (IST)
Hero Image
बिन गार्ड नौ किलोमीटर दौड़ी पटना-हटिया एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, धनबाद। गार्ड सवार हुआ ही नहीं और चालक ने ट्रेन दौड़ा दी। पूरे नौ किलोमीटर तक यात्रियों की जान सांसत में फंसी रही। इसका आभास होते ही चालक ने ब्रेक लगाई। बीच रास्ते में दूसरे गार्ड को बुलाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

पटना से हटिया जानेवाली ट्रेन में पटना से गोमो तक पूर्व मध्य रेल के गार्ड की ड्यूटी रहती है। गोमो में दक्षिण पूर्व रेलवे के गार्ड ट्रेन को हटिया तक ले जाते हैं। शुक्रवार तड़के पटना से गोमो तक ट्रेन लाने के बाद गार्ड उतर गया पर गोमो से दूसरे गार्ड की ड्यूटी होने के बाद भी वह नहीं आया। इस बीच चालक ने ग्रीन सिग्नल दिखाया और ट्रेन लेकर बढ़ गया। जबकि दूसरी ओर से गार्ड के सिग्नल दिखाने के बाद ही उसे आगे बढ़ना था। यहां तक कि वहां मौजूद रेल कर्मचारियों ने शोर भी मचाया पर तब तक चालक केबिन के अंदर जा चुका था। मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे। गोमो से खुलने के नौ किलोमीटर बाद तेलो में ट्रेन के रुकने पर वहां गोमो से दूसरे गार्ड को भेजा गया जो बोकारो तक गया। फिर बोकारो से दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने गार्ड को भेजा और ट्रेन हटिया रवाना हुई। इस मामले में चालक, सहायक और गार्ड पर कार्रवाई होना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि मामला दो जोन के बीच का होने के कारण धनबाद रेल मंडल के अधिकारी इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर