Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कोयला अधिकारियों का जल्‍द होगा पे अपग्रेड, कोलफील्ड भत्ते पर भी अगले माह लगेगी मुहर; जानें बैठक में किन और मुद्दों पर हुई चर्चा

कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद ने मुख्यालय कोलकाता में कोल माइंस आफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एपेक्स) के प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को बैठक की। इस दौरान अधिकारियों के पे-अपग्रेडेशन का भी मुद्दा उठा। प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही आवश्यक विभागीय प्रक्रिया पूरी कर पे-अपग्रेडेशन पर निर्णय लिया जाएगा। वहीं कोलफील्ड भत्ते पर भी अगले महीने तक मुहर लगने की बात कही गई। इ

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Wed, 27 Dec 2023 10:36 AM (IST)
Hero Image
कोयला अधिकारियों का पे अपग्रेड होगा जल्द, कोलफील्ड भत्ते पर अगले माह मुहर

जासं, धनबाद। कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद ने मंगलवार को अधिकारियों को महारत्न कंपनियों की तरह पे-अपग्रेडेशन के प्रस्ताव पर सकारात्मक पहल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जल्द अधिकारियों को इसका लाभ मिलेगा। इस पर गंभीरता से काम किया जा रहा है।

जल्‍द लिया जाएगा पे-अपग्रेडेशन पर निर्णय

वह मंगलवार को कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता में कोल माइंस आफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एपेक्स) के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर रहे थे।

बैठक के बाद एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही आवश्यक विभागीय प्रक्रिया पूरी कर पे-अपग्रेडेशन पर निर्णय लिया जाएगा। वहीं कोलफील्ड भत्ते के मामले को जनवरी में होने वाली बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

बैठक में इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

बैठक में पीआरपी, टीए, डीए नियम में संशोधन, स्मार्ट हेल्थ कार्ड, नियमित बैठक करने सहित कई मामलों पर चर्चा की गई। चेयरमैन ने कहा कि अधिकारियों की समस्याओं को लेकर प्रबंधन गंभीर है।

उन्होंने कहा कि फरवरी में पुरी में एसोसिएशन के साथ बैठक की जाएगी। मौके पर एसोसिएशन के डीएन सिंह, संजय सिंह, सर्वेश सिंह, एवी रेड्डी, डी साहू, एस तिवारी, अजीत मिश्र आदि मौजूद थे।

भारतीय मजदूर संघ का दो दिवसीय अधिवेशन

भारतीय मजदूर संघ का दो दिवसीय अधिवेशन 30 व 31 दिसंबर को रांची के धुर्वा में होगा। इसमें प्रदेश कमेटी का चुनाव होना है। वर्तमान में प्रदेश सचिव बृजबिहारी शर्मा ने अपना इस्तीफा दे दिया है।

वहीं अधिवेशन में शामिल होने को लेकर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ बीसीसीएल के पूर्व महामंत्री केपी गुप्ता ने दबाव बनाया है, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने अब तक सहमति नहीं दी है।

धनबाद से इस अधिवेशन में 50 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। बताया जाता है इस बार प्रदेश कमेटी में महामंत्री पद के लिए ईसीएल क्षेत्र के राजमहल से अंगद उपाध्याय व सीसीएल रांची के राजीव रंजन का नाम सामने आ रहा है।

सर्वसम्मति से एक नाम पर सहमति बनाने को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। इस बैठक में धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ में उत्पन्न हुए विवाद का मामला भी गंभीरता से उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: धनबाद रेल स्‍टेशन को वर्ल्‍डक्‍लास बनाने की है तैयारी, ट्रेनों की स्‍पीड बढ़ने से लेकर कोच रेस्‍टोरेंट तक की मिलेगी सुविधा

यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime: नशेड़ी पति ने पार की क्रूरता की हदें, मामूली विवाद पर पत्नी को पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर