Move to Jagran APP

झारखंड के लोगों को जल्द मिलने वाला है रेलवे का तोहफा, गोमो में पूर्वा समेत इन एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा स्टोपेज

हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस व हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस का गोमो में जल्द ठहराव शुरू हो सकता है। मंडल संसदीय समिति की बैठक में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के प्रस्ताव पर रेल अधिकारियों ने बताया कि रेलवे बोर्ड से आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया गया है। अनुमति मिलते ही ठहराव शुरू हो जाएगा। स्पेशल बनकर चलने से किराया स्पेशल का लागू है।

By Tapas Banerjee Edited By: Shashank ShekharPublished: Sat, 20 Jan 2024 04:36 PM (IST)Updated: Sat, 20 Jan 2024 04:36 PM (IST)
झारखंड के लोगों को जल्द मिलने वाला है रेलवे का तोहफा

जागरण संवाददाता, धनबाद। हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस व हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस का गोमो में जल्द ठहराव शुरू हो सकता है। मंडल संसदीय समिति की बैठक में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के प्रस्ताव पर रेल अधिकारियों ने बताया कि रेलवे बोर्ड से आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया गया है। अनुमति मिलते ही ठहराव शुरू हो जाएगा।

आसनसोल-वाराणसी मेमू, आसनसोल-गया मेमू व हटिया-बर्द्धमान मेमू के पैसेंजर ट्रेन होने के बाद भी एक्सप्रेस का किराया लिया जा रहा है। किराया पूर्ववत पैसेंजर के तर्ज पर लागू किया गया। जवाब में रेलवे की ओर से बताया गया कि ट्रेनों का किराया नीतिगत निर्णय है। स्पेशल बनकर चलने से किराया स्पेशल का लागू है। किराया संशोधन संबंधी पत्र साल 2021 से 2022 तक पांच बार रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। रेलवे बोर्ड की अनुमति प्राप्त होते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खास बातें

- गोमो-आसनसोल मेमू का पारसनाथ तक विस्तार का रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव

- गोमो होकर टाटा से गया के लिए नई ट्रेन का दिया सुझाव, रेलवे बोर्ड से मांगी गई अनुमति

- गोमो स्टेशन तक 31 मार्च तक नया फुट ओवरब्रिज बन कर होगा तैयार

- निचितपुर हाल्ट में होगा फुट ओवरिब्रज का निर्माण

ये भी पढ़ें: IT Raid In Dhanbad: कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा जारी, मिला 600 करोड़ का ओवरस्टॉक


ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: पैसे नहीं... तो उधार की साइकिल लेकर धनबाद से अयोध्या चल पड़ा 20 साल का युवा रामभक्त


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.