खुशखबरी ! SNMMCH में हड्डी रोग विभाग में PG के लिए तीन सीटों की मिली अनुमति, नेशनल मेडिकल कमिशन ने दी हरी झंडी
Dhanbad News शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में मेडिसिन के बाद अब अब हड्डी रोग विभाग में भी पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति मिल गई है। मेडिसिन के लिए छह और हड्डी रोग विभाग के लिए तीन सीटों की मान्यता दी गई है। यानी कि यहां अब कुल नौ सीटों पर पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई होगी।
जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SNMMCH) में मेडिसिन के बाद अब हड्डी रोग विभाग में भी पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई की अनुमति मिल गई है। इस संबंध में गुरुवार को नेशनल मेडिकल कमिशन ने कॉलेज प्रबंधन इसकी जानकारी दी।
मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएट के लिए 6 सीटों को मान्यता
सूचना मिलने के बाद कॉलेज में खुशी की लहर दौड़ गई। पिछले 10 वर्षों से पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई के लिए कॉलेज प्रबंधन कोशिश कर रहा था। पिछले दिनों मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएट के लिए 6 सीटों की मान्यता दी गई। अब हड्डी रोग विभाग के लिए तीन सीटों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई के लिए अनुमति दी गई है।
कुल 9 विषयों पर होगी अब पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई
कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर ज्योति रंजन प्रसाद ने बताया कि यह हर्ष का विषय है। उन्होंने बताया कि कुल 9 सीटों पर अब पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई होगी।उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में और अन्य विषय में भी पढ़ाई की अनुमति मिल पाएगी। ज्ञात होगी वर्ष 2013-14 से पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोशिश हो रही थी। हर बार निरीक्षण होने के बावजूद मान्यता नहीं मिल पा रही थी।
23 जून को नीट पीजी की परीक्षा
हड्डी रोग विभाग के एचओडी डॉ डीपी भूषण ने बताया कि इस बार उम्मीद थी की पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई के लिए अनुमति मिल पाएगी।उन्होंने कहा कि इससे यहां के मरीजों को भी राहत मिलेगी। 23 जून को नीट पीजी की परीक्षा है। इसके बाद यहां पर नामांकन शुरू हो जाएगा। फिलहाल दोनों विभाग में तैयारी शुरू की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
Jharkhand News : थानेदार या जल्लाद! युवक को लाठियों से खूब पीटा, थूक भी चटाया; झारखंड की रूह कंपा देने वाली घटना
Dhanbad News: लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम छुट्टी, 4 किमी लंबा फ्लाईओवर होगा तैयार; जल्द मंत्रालय भेजी जाएगी DPR
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।