Indian Railway News: धनबाद में 10 रुपये में कर लीजिए अपनों का स्वागत और विदाई
दो दिन पहले ही रेल मंत्रालय ने प्लेटफॉर्म टिकट जारी करने को लेकर निर्देश जारी कर दिया था। इसके साथ ही चार मार्च की रात से धनबाद में प्लेटफॉर्म टिकट मिलने लगे। प्लेटफॉर्म टिकट मिलने की खबर ने धनबाद के लोगों को बड़ी राहत दी।
By MritunjayEdited By: Updated: Sat, 06 Mar 2021 03:20 PM (IST)
धनबाद, जेएनएन। प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत में उछाल से जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में हाय-तौबा मचना शुरू हो गया है, वहीं धनबाद में रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत न बढ़ाकर जेब को राहत दे दी है। धनबाद समेत रेल मंडल के दूसरे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में ही उपलब्ध हैं। यानी अपने किसी रिश्तेदार को छोड़ने या बाहर से आनेवाले रिश्तेदार को रीसिव करने स्टेशन प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए सिर्फ 10 रुपये खर्च करने होंगे।
अभी करीब 600 टिकटों की बिक्री दो दिन पहले ही रेल मंत्रालय ने प्लेटफॉर्म टिकट जारी करने को लेकर निर्देश जारी कर दिया था। इसके साथ ही चार मार्च की रात से धनबाद में प्लेटफॉर्म टिकट मिलने लगे। प्लेटफॉर्म टिकट मिलने की खबर ने धनबाद के लोगों को बड़ी राहत दी। लगभग 600 लोग रोजाना प्लेटफॉर्म टिकट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ट्रेनों की संख्या बढ़ने के साथ ही इसमें और इजाफा होगा।
पिछले साल 50 रुपये कर दिया गया था प्लेटफॉर्म टिकटपिछले साल कोरोना को लेकर यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए धनबाद समेत रेल मंडल के बड़े स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत पांच गुना बढ़ा कर 50 रुपये कर दिया गया था। हालांकि एक-दो दिनों के बाद ही 22 मार्च को लॉक डाउन हो गया और ट्रेनें चलनी बंद हो गईं। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट मिलना भी बंद हो गया। इस बार भी कीमत बढ़ने की संभावना जताई जा रही थी। पर रेलवे ने यात्रियों को राहत दे दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।