Move to Jagran APP

सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आदिवासियों ने लगाई महापंचायत, पूर्व पीएलवी के पैरवीकार नेताओं को दौड़ाकर की पिटाई

झारखंड में आदिवासी किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले को आरोपितों से पैसे लेकर केस मैनेज करने के मामले में रविवार को महापंचायत हुई। इस दौरान आदिवासियों ने जमकर हंगामा किया। आरोपी का पक्ष लेने वाले कुछ नेताओं को लोगों ने कहासुनी के बाद दौड़ा दिया। महिलाएं भी इस दौरान उग्र हो गईं। आरोप है कि दुष्कर्म का केस मैनेज करने के लिए 5 लाख रुपये लिए गए थे।

By Jagran NewsEdited By: Yogesh Sahu Updated: Mon, 25 Dec 2023 02:54 PM (IST)
Hero Image
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी से ठगी में आदिवासियों ने लगाई महापंचायत, पूर्व PLV के पैरवीकार नेताओं को दौड़ाकर पीटा
संवाद सहयोगी, पूर्वी टुंडी (धनबाद)। आदिवासी किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों से पैसे लेकर केस मैनेज करने के मामले को लेकर रविवार को हुई आदिवासियों की महापंचायत में जमकर हंगामा हुआ।

महापंचायत में आरोप स्वीकार करने के बावजूद आरोपित पूर्व पीएलवी श्रीलाल सोरेन की पैरवी करने वाले तीन झामुमो नेताओं को महापंचायत में शामिल लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

तीनों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। इस हंगामे के कारण महापंचायत दोषी पूर्व पीएलवी को सजा नहीं सुना सकी। सजा के लिए आदिवासियों की फिर से महापंचायत होगी।

आदिवासी समाज के लोगों ने बुलाई थी महापंचायत

विदित हो कि रुपन पंचायत के टेसराटांड़ मैदान में रविवार को सोनोत संताल समाज के प्रखंड अध्यक्ष संदीप हांसदा के नेतृत्व में आदिवासी समाज के लोगों ने महापंचायत बुलाई थी।

आरोप है कि एक आदिवासी किशोरी से दुष्कर्म करने वाले दो आरोपितों का केस मैनेज करने के लिए स्वजनों से पूर्व पीएलवी श्रीलाल सोरेन ने पांच लाख रुपये लिए थे।

जब काम नहीं हुआ तो स्वजनों ने श्रीलाल सोरेन की पिछले दिनों धनबाद में पिटाई की थी। आदिवासी होकर दुष्कर्म पीड़ित आदिवासी किशोरी का केस मैनेज करने के नाम पर पैसे लेने से आदिवासी समाज श्रीलाल सोरेन पर भड़का हुआ था।

इसी कारण रविवार को महापंचायत बुलाई गई थी। महापंचायत में विभिन्न आदिवासी गांवों के सैकड़ों लोगों समेत सोनोत संताल समाज के भी लोग शामिल हुए थे।

महापंचायत में दिखाया वीडियो

महापंचायत में वीडियो दिखाया गया जिसमें पिपराटांड़ गांव निवासी पूर्व पीएलवी श्रीलाल सोरेन केस मैनेज करने के नाम पर पैसे ले रहा था। आरोपितों के स्वजनों ने पैसे देने के वीडियो बनाकर रखे थे।

वीडियो देखने के बाद श्रीलाल ने स्वीकार किया कि उसने दो लाख रुपये लिए थे। महापंचायत में शामिल लोगों ने सामाजिक स्तर पर उसे दंडित करने का निर्णय लिया।

इस पर महापंचायत में शामिल झामुमो से जुड़े तीन नेता श्रीलाल सोरेन के पक्ष में बोलने लगे। इसी कारण बात बिगड़ गई और महिलाएं उग्र हो गई। श्रीलाल के पक्ष में बोलने वालों की जमकर फजीहत की गई।

महिलाएं ऐसे पक्षधर लोगों को बुरा भला कहते हुए उनके साथ भीड़ गईं। दलाल का पक्ष लेने के कारण उन्हें भी दलाल तक कह दिया।

लोगों को आक्रोश देख भागने लगे आरोपी

लोगों का आक्रोश देख श्रीलाल के जो चंद समर्थक थे, वह भागने लगे। जिनकी दौड़ाकर पिटाई की गई। सोनोत संताल समाज के प्रखंड अध्यक्ष संदीप हांसदा ने बताया कि उग्र भीड़ के कारण रविवार को फैसला नहीं हो पाया।

अगली तिथि तय कर इसका निर्णय लिया जाएगा। विदित हो कि रूपन पंचायत की आदिवासी किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म हुआ था।

इस मामले में लटानी गांव के दो युवकों संतोष कुमार और बीरू कुमार को आरोपित किया गया था। दोनों युवक धनबाद जेल में बंद हैं।

आरोप है कि इन्हीं दोनों को इस केस में मदद करने के लिए श्रीलाल ने उसके स्वजनों से पांच लाख रुपये लिए थे।

यह भी पढ़ें

Raid In Dhanbad Jail: धनबाद जेल में छापा, एक दर्जन कैदियों से पूछताछ; गैंगस्टर अमन की हत्या के बाद एक्शन में प्रशासन

गोबर से कलाकरी... सजावटी सामान ने खोली कमाई की राह, अभी हजारों में कमा रहे... कल लाखों में कमाएंगे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।