धनबाद है तैयार... 1 मार्च को पीएम मोदी का जमकर होगा स्वागत, तैयारियां पूरी; रांची से आ रही फूड सेफ्टी की टीम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी कि 1 मार्च को धनबाद आ रहे हैं। इसे लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। पीएम मोदी सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ( हर्ल) का उद्घाटन करने धनबाद आ रहे हैं। पीएम की सुरक्षा पर प्रशासन की पैनी नजरें हैं। प्रधानमंत्री के खान-पान पर भी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप नजर बनाए हुए हैं। रांची से फूड इंस्पेक्टर की टीम आ रही है।
जागरण संवाददाता, धनबाद। एक मार्च शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिंदरी खाद्य कारखाना का उद्घाटन करने धनबाद आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरा शहर मोदीमय हो गया है। हर जगह बैनर पोस्टर से प्रधानमंत्री का स्वागत किया जा रहा है।
पीएम के भोजन की सख्त होगी जांच
ऐसे में प्रधानमंत्री के खान-पान पर भी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप नजर बनाए हुए हैं, लेकिन धनबाद स्वास्थ्य विभाग में कोई फूड इंस्पेक्टर नहीं है।
लिहाजा प्रधानमंत्री को परोसे जाने वाले खाना की जांच करने रांची से फूड इंस्पेक्टर की टीम आ रही है। सिविल सर्जन चंद्रभानु प्रतापन ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग रांची को पत्र लिखा था।
धनबाद में एक वर्ष से खाली है फूड इंस्पेक्टर का पद
धनबाद में एक वर्ष से कोई फूड इंस्पेक्टर नहीं है। 9 फरवरी 2023 को फूड इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद को घूस लेते एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। तब से जिले में कोई भी खाद्य सामग्री की सैंपल नहीं हो रही है।
बोकारो से एक फूड इंस्पेक्टर की धनबाद में प्रतिनियुक्ति की गई थी। लेकिन यह प्रतिनिधि भी रद्द हो गई है। ऐसे में बिना फूड इंस्पेक्टर के ही जिला चल रहा है।
गौरतलब है कि एक मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) का उद्घाटन करेंगे। धनबाद जिला का यह स्थल एक बार फिर से औद्योगिक नगरी के रूप में जानी जाएगी। इसे लेकर सिंदरी में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।