PM मोदी के आगमन से धनबाद हुआ मालामाल, शहर के सारे होटल फुल; मेहमानों को लेकर सड़कों पर दौड़ रहीं गाड़ियां
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज धनबाद आ रहे हैं। वह आज सिंदरी में हर्ल कारखाने का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बरवाअड्डा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी भले ही चंद घंटों के लिए धनबाद आ रहे हैं लेकिन इसी दरमियान धनबाद को लगभग 50 लाख रुपये का आर्थिक लाभ हुआ है। शहर के सारे होटल मेहमानों से फुल हो गए हैं। लोगों की आवाजाही बढ़ी है।
आशीष सिंह, धनबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज धनबाद में पौने तीन घंटे बिताएंगे। हर्ल सिंदरी का उद्घाटन से लेकर जनसभा तक संबोधित करेंगे। पीएम ने अपने इन चंद घंटों के आगमन से धनबाद को लगभग 50 लाख रुपये की आर्थिकी से नवाज दिया। परोक्ष व अपरोक्ष रूपश से धनबाद को राजस्व मिला है।
शहर के सारे होटल फुल
पीएम का कार्यक्रम भले ही शुक्रवार को निर्धारित है, लेकिन धनबाद के होटल और गेस्ट हाउस एक दिन पहले गुरुवार को ही पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने वालों से फुल हो गए। धनबाद के चर्चित व बड़े होटल तक भरे रहे।
यहां तक टू और थ्री स्टार होटलों में भी गुरुवार को जगह नहीं मिली। वीआइपी जरूर सिंफर गेस्ट हाउस, कोयला नगर गेस्ट हाउस, धनबाद परिसदन एवं भाजपा कार्यालय के गेस्ट हाउस में ठहरे। हालांकि, यह संख्या भी 200 से अधिक नहीं रही।
होटल व गेस्ट हाउस वालों की बंपर कमाई
पीएम कार्यक्रम से एक दिन पहले 1500 वीवीआइपी, वीआइपी और अन्य गेस्ट धनबाद पहुंच गए। इनके अलावा पुलिस विभाग के 58 डीएसपी और दस से अधिक आइपीएस भी पहुंचे। इनमें से 1300 आगंतुकों ने धनबाद के विभिन्न होटलों एवं गेस्ट हाउस में अपना ठिकाना बनाया।
छोटे होटलों में एक कमरा 500 से 1200 रुपये प्रति 12 घंटे की दर से उपलब्ध है। बड़े, टू एवं थ्री स्टार की श्रेणी में आने वाले होटलों में किराया 2000 से साढ़े चार हजार रुपये तक है।
औसतन प्रति व्यक्ति एक हजार रुपये भी एक कमरे में ठहरने के लिए खर्च हुआ तो 1300 लोगों पर 13 लाख रुपये सिर्फ होटल एवं गेस्ट हाउस की कमाई हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।