Move to Jagran APP

रेलवे की बैठक में बोले पीएन सिंह- दुरंतो छीन ही लिया, अब गंगा-दामोदर को किसी हाल में नहीं छीनने देंगे!

Indian Railways धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा दुरंतो छीन लिए थे लेकिन गंगा-दामोदर एक्सप्रेस को किसी हाल में छीनने नहीं देंगे। अगर इस ट्रेन को स्वर्णरेखा के साथ विलय की मंशा है तो उसे फौरन बदल दीजिए। यह कहना है धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह का।

By Jagran NewsEdited By: Deepak Kumar PandeyUpdated: Sat, 19 Nov 2022 10:53 AM (IST)
Hero Image
डीआरएम कार्यालय में मंडल संसदीय समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे सांसद और उनके प्रतिनिधियों का दल।
जागरण संवाददाता, धनबाद: धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा दुरंतो छीन लिए थे, लेकिन गंगा-दामोदर एक्सप्रेस को किसी हाल में छीनने नहीं देंगे। अगर इस ट्रेन को स्वर्णरेखा के साथ विलय की मंशा है तो उसे फौरन बदल दीजिए। यह कहना है धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह का। वह शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय में आयोजित मंडल संसदीय समिति की बैठक को बतौर अध्यक्ष संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि गंगा-दामोदर और स्वर्णरेखा के विलय की योजना ही गलत है। रेलवे तत्काल आदेश वापस ले और गंगा-दामोदर का विस्तार अब आरा तक करे। धनबाद सांसद की बातों को चतरा सांसद सुनील सिंह ने भी सही ठहराया। उन्होंने कहा कि हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो छीन जाने से उनके संसदीय क्षेत्र के यात्रियों की भी परेशानी बढ़ी है। पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा की मौजूदगी में शुक्रवार को हुई इस बैठक में सात सांसद खुद शामिल हुए, जबकि दस ने अपने प्रतिनिधियों को भेजा। धनबाद से दिल्ली, मुंबई की सीधी ट्रेन चलाने और धनबाद से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों में आपात कोटा बढ़ाने का प्रस्ताव दिया। सांसदों के प्रस्तावों को नोट कर लिया गया। अब मुख्यालय स्तर पर इस पर मंथन के बाद उन्हें जवाब मुहैया कराया जाएगा। बैठक में डीआरएम आशीष बंसल, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार समेत पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के सभी विभागीय अधिकारी शामिल थे।

बैठक में शामिल हुए ये सांसद

धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पलामू सांसद बीडी राम, चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह, राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह, राम शकल व आदित्य प्रसाद।

इनके प्रतिनिधि आए

राज्‍यसभा सदस्‍य दीपक प्रकाश के प्रतिनिधि के रूप में धनबाद विधायक राज सिन्हा, गया के सांसद विजय कुमार के प्रतिनिधि अजय कुमार सिन्हा, हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के प्रतिनिधि चंद्र भूषण प्रसाद, सीधी सांसद रीति पाठक के प्रतिनिधि पुष्पराज सिंह चौहान, कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्‍नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि कामाख्या नारायण सिंह, रांची सांसद संजय सेठ के प्रतिनिधि मनोज कुमार साहू, राज्यसभा सदस्य समीर उरांव के प्रतिनिधि चंद्र शेखर सिंह और हरदीप सिंह पुरी व सांसद पकौड़ी लाल के प्रतिनिधि श्रीकृष्ण गौतम और सांसद धीरज साहू के प्रतिनिधि के रूप में सुखैर भगत।

जसीडीह-बेंगलुरू को धनबाद होकर चलाने की तलाशें संभावना

बैठक में धनबाद सांसद ने धनबाद से बेंगलुरू की सीधी ट्रेन चलाने के प्रस्ताव के साथ ही फिलहाल विकल्प के तौर पर जसीडीह-बंगलुरू साप्ताहिक ट्रेन को धनबाद होकर चलाने की संभावना तलाशने की भी सिफारिश की। उन्होंने कहा कि जसीडीह-बंगलुरू ट्रेन धनबाद होकर चलने से धनबाद, बोकारो और रांची समेत राज्य की बड़ी आबादी को बंगलुरू की सीधी ट्रेन मिल सकेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।