Jharkhand News: कोयला चोरों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, सात गिरफ्तार; 23 बाइक जब्त
Dhanbad Crime लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद में अवैध कारोबार पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। रविवार को भी पुलिस ने कोयला चोरी को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया गया। इस दौरान तकरीबन आधा दर्जन लोग बाइक और स्कूटर से कोयला चोरी कर ले जाते लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इसके अलावा 23 बाइक भी जब्त किए गए हैं।
जागरण टीम, धनबाद। लोकसभा चुनाव से पूर्व पुलिस जिले में हरेक अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। रविवार की सुबह-सुबह जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने अवैध कोयला चोरी को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया, जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्र से तकरीबन आधा दर्जन लोग बाइक, स्कूटर से कोयला चोरी कर ले जाते गिरफ्तार किए गए।
पुलिस ने दर्जनों बाइक भी जब्त किए। साथ ही कोयला चोर व उसके सिडिंकेट के लोगों खिलाफ विभिन्न थानों में प्राथिमकी की है।
सरायढेला में भागे कोयला चोर, बैंक मोड़ से एक गिरफ्तार
अभियान के दौरान सरायढेला में पुलिस को देख बाइक सवार कोयला व बाइक छोड़कर भाग निकले।
वहीं, बैंकमोड़ इलाके में पुलिस ने धैया निवासी राजू कुमार को कोयला लदे बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी बाइक में चार बोरा कोयला लोड था।
धैया खटाल में पिकअप मालवाहक के साथ दो गिरफ्तार
धनसार में कोयला चोरी करते दो धराए
तीन कोयला चोर भागने में सफल रहे
झारखंड में BJP को बड़ा झटका, बागी हुआ ये दिग्गज नेता; इस कदम से बढ़ेगी पार्टी की टेंशन!