Move to Jagran APP

Jharkhand News: कोयला चोरों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, सात गिरफ्तार; 23 बाइक जब्त

Dhanbad Crime लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद में अवैध कारोबार पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। रविवार को भी पुलिस ने कोयला चोरी को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया गया। इस दौरान तकरीबन आधा दर्जन लोग बाइक और स्कूटर से कोयला चोरी कर ले जाते लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इसके अलावा 23 बाइक भी जब्त किए गए हैं।

By Niraj Duby Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sun, 28 Apr 2024 09:10 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand News: कोयला चोरों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, सात गिरफ्तार; 23 बाइक जब्त (फाइल फोटो)
जागरण टीम, धनबाद। लोकसभा चुनाव से पूर्व पुलिस जिले में हरेक अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। रविवार की सुबह-सुबह जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने अवैध कोयला चोरी को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया, जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्र से तकरीबन आधा दर्जन लोग बाइक, स्कूटर से कोयला चोरी कर ले जाते गिरफ्तार किए गए।

पुलिस ने दर्जनों बाइक भी जब्त किए। साथ ही कोयला चोर व उसके सिडिंकेट के लोगों खिलाफ विभिन्न थानों में प्राथिमकी की है। सरायढेला में भागे कोयला चोर, बैंक मोड़ से एक गिरफ्तार अभियान के दौरान सरायढेला में पुलिस को देख बाइक सवार कोयला व बाइक छोड़कर भाग निकले।

वहीं, बैंकमोड़ इलाके में पुलिस ने धैया निवासी राजू कुमार को कोयला लदे बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी बाइक में चार बोरा कोयला लोड था।

धैया खटाल में पिकअप मालवाहक के साथ दो गिरफ्तार 

वहीं पुलिस ने घैया खटाल के पास से एक पिकअप वाहन जब्त किया है, जिसमें तकरीबन चार-पांच टन कोयला लोड था। पुलिस ने यहां से पिकअप वाहन के साथ बिजेंद्र यादव व गणेश यादव को गिरफ्तार है। वहीं, चालक व खलासी भागने में सफल रहे। पुलिस को शक है कि यही दोनों कोयले का कारोबार करते हैं।

धनसार में कोयला चोरी करते दो धराए 

धनसार थाने की पुलिस ने रविवार को नई दिल्ली निवासी शंकर कुमार महतो व जोड़ाफाटक के मो. शमीम को कोयला लदे बाइक सहित गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य चोर बाइक छोड़कर भाग निकले।

पुलिस ने यहां से पांच बाइक जब्त कही है।  केंदुआ में दो गिरफ्तार, पांच बाइक जब्त केंदुआडीह पुलिस ने रविवार सुबह मटकुरिया चेकपोस्ट के समीप अवैध कोयला ले जाते दो बाइक सवार काजल मंडल और अंकुर गोराई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने यहां से पांच बाइक व उसमें लोड 20 बोरा कोयला जब्त किया है।

तीन कोयला चोर भागने में सफल रहे

वहीं, तीन कोयला चोर भागने में सफल रहे। जेल गया काजल मंडल पूर्वी टुंडी के रामपुर कोपली गांव का व अंकुर गोराई गोबिंदपुर के पथरिया गांव का निवासी है। कतरास, तिसरा में भागे कोयला चोर कतरास थाने की पुलिस ने भी पांच बाइक जब्त की है। इसमें तकरीबन एक टन कोयला था। हालांकि, यहां से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सभी कोयला चोर वाहन छोड़ भाग गए।

इसी तरह तिसरा व रामकनाली में कोयला लदा एक-एक बाइक जब्त किया गया है। दोनों जगहों पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी की है। पुटकी थाने की पुलिस ने भी लावारिस स्थिति में पांच बोरा कोयला जब्त किया है। एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने जिले के सभी थानेदारों को अवैध कोयला चोरों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश दिया है। वहीं स्पेशल टीम भी छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- 

बदल गया नियम! लीज पर लेना चाहते हैं FCI का आवास, तो पूरी करनी होगी ये शर्त

झारखंड में BJP को बड़ा झटका, बागी हुआ ये दिग्गज नेता; इस कदम से बढ़ेगी पार्टी की टेंशन!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।