LockDown तोड़ने वालों का पुलिस ने फूलमाला से किया स्वागत, हाथ जोड़कर घर में रहने की दी सलाह Dhanbad News
Lockdown-2 धनबाद पुलिस अब लोगों को फूल माला पहनाकर घर से नहीं निकलने की अपील कर रही है। हालांकि पुलिस की इस पहल से कई लोग लज्जित भी हुए व बाहर नहीं निकलने को कहा।
By Sagar SinghEdited By: Updated: Thu, 16 Apr 2020 03:21 PM (IST)
धनबाद, जेएनएन। लॉकडाउन-2 का सख्ती से पालन कराने के लिए धनबाद पुलिस गांधीगिरी स्टाइल में अब लोगों को फूल माला पहनाकर घर से नहीं निकलने की अपील कर रही है। गुरुवार को रांगाटांड के पास दर्जनों वाहन चालको को फूल माला पहनाकर पुलिस ने स्वागत किया। साथ ही उन से विनती की कि लॉकडाउन के दौरान वे लोग घर से नहीं निकले। कई वाहन चालक पुलिस के द्वारा माला पहनने के बाद लज्जित भी हुए। लोगों ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि वे अब लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करेंगे।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो, इसके लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। कभी लोगों को मुर्गा बनाकर बीच सड़क पर खड़ा कर रही है, तो कभी मेंढक की तरह सड़क पर उछलने के लिए वाहन चालको को विवश कर रही है। इसके बावजूद लोगों में जागरुकता का अभाव देखा जा रहा है। अभी भी लोग सड़क पर निकल रहे हैं।
हर रोज शहर के सब्जी मंडी में भीड़ लग रही है। खरीदारी के चक्कर में लोग शारीरिक दूरी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। स्थिति अगर ऐसी ही रही, तो पुलिस-प्रशासन और सख्त रवैया अपना शक्ति है। हालांकि, जिला प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया है कि बहुत जरूरी काम नहीं होने पर लोग घर से बाहर नहीं निकले। अगर ऐसा करते पकड़ गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।