Move to Jagran APP

जूनकूंदर में श्री श्री हनुमंत कथा की तैयारी पूरी, रविवार को आएंगे कथा वाचक प्रदीप भैया Dhanbad News

कथा वाचक प्रदीप भैया रविवार सुबह चिरकुंडा आएंगे। तीन बजे जूनकूंदर में पांच दिवसीय संगीतमय श्री हनुमंत कथा का शुभारंभ करेंगे। ब्रह्मस्थान मैदान में पंडाल का निर्माण किया गया है।

By MritunjayEdited By: Updated: Sat, 15 Feb 2020 05:05 PM (IST)
जूनकूंदर में श्री श्री हनुमंत कथा की तैयारी पूरी, रविवार को आएंगे कथा वाचक प्रदीप भैया Dhanbad News
जूनकूंदर में श्री श्री हनुमंत कथा की तैयारी पूरी, रविवार को आएंगे कथा वाचक प्रदीप भैया Dhanbad News

चिरकुंडा, जेएनएन। 16 से 20 फरवरी तक जूनकूंदर के ब्रह्मस्थान मैदान में पांच दिवसीय श्री श्री हनुमंत कथा की तैयारी पूरी कर ली गई है। कथा वाचक होंगे प्रसिद्ध हनुमंत कथा वाचक प्रदीप भैजा। कथा प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से शाम छह बजे तक होगी। 

कथा वाचक प्रदीप भैया रविवार सुबह चिरकुंडा आएंगे। 3 बजे जूनकूंदर में पांच दिवसीय संगीतमय श्री हनुमंत कथा का शुभारंभ करेंगे। ब्रह्मस्थान मैदान में पंडाल का निर्माण किया गया है। कथा का आयोजन धर्म उत्थान समिति जूनकूंदर की ओर से किया गया है।

शनिवार को समिति के अध्यक्ष चंद्रदेव यादव की अध्यक्षता में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई। इस माैके पर समाजसेवी कृष्ण लाल रूगंटा, मुखिया रिंटू पाठक, पत्रकार इंद्रदेव प्रसाद, तीन नामधारी के अजय शर्मा, भोला चाैहान, राजू चाैहान, गुड्डू सिंह आदि उपस्थित थे। 

श्री श्री हनुमंत कथा का अधिक से अधिक लोग श्रवण कर सके इसके लिए प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। महिलाएं घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रण दे रही हैं।