चंपई सोरेन का धनबादवासियों को बेशकीमती तोहफा, गोविंदपुर और तोपचांची में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर होगा तैयार
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन धनबादवासियों को बेशकीमती तोहफा देने जा रहे हैं। इसके तहत इसके तहत गोविंदपुर और तोपचांची प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे। इसका मकसद धनबाद में ग्रामीण चिकित्सकीय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है। इसके लिए राशि का आवंटन कर दिया गया है। दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने में तीन करोड़ रुपये लगेंगे। इससे ग्रामीणों को आने वाले समय में बहुत सहूलियत होगी।
जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद में ग्रामीण चिकित्सकीय व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर कई काम शुरू किए जा रहे हैं। इसके तहत गोविंदपुर और तोपचांची प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन के डीएमएफटी फंड के तहत 3 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
तीन करोड़ में बनाए जाएंगे दो स्वास्थ्य केंद्र
ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ले इसके लिए निविदा भी निकली है। निविदा की अंतिम तिथि 21 फरवरी निर्धारित की गई है। लंबे समय से इन इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कमी देखी जा रही थी। ग्रामीणों की मांग पर यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जा रहे हैं।
दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 3 करोड़ रुपए में बनाए जाएंगे। इन इलाकों में चिकित्सकीय सुविधा बेहतर नहीं होने के कारण मरीज को 10 से 15 किलोमीटर जिला मुख्यालय आना पड़ रहा है। ऐसे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कम्युनिटी हेल्थ अफसर और कर्मचारियों की होगी तैनाती
सिविल सर्जन डॉ सीबी प्रतापन ने बताया कि इन दोनों जगह पर कम्युनिटी हेल्थ अफसर की तैनाती की जाएगी। इसके साथ कर्मचारियों और नर्स की प्रतिनिधि की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया है। ग्रामीण इलाकों में जननी शिशु सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, टीबी उन्मूलन अभियान समेत अन्य कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Cabinet Meeting: चंपई कैबिनेट की बैठक में 25 प्रस्तावों पर मुहर, छात्रों-किसानों को लेकर लिया गया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें: 'हेमंत सोरेन चाहते थे 8.5 एकड़ भूमि पर...', ED ने इस 'मंसूबे' पर फेरा पानी; 10 दिन की पूछताछ में खुला राज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।