Railway News: 29 नवंबर से वाराणसी नहीं जाएंगी पूर्वा व रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, जानिए किस रूट से होकर चलेंगी
Railway News दिल्ली-मुंबई जाने वाली ट्रेनों के मार्ग में बड़ा बदलाव किया जाएगा। धनबाद होकर चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस और रांची-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एक्सप्रेस के रूट में अस्थाई में परिवर्तन किया गया जिसके चलते वाराणसी नहीं जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रयागराज जंक्शन पर होने वाले अपग्रेडेशन कार्य को लेकर ट्रेनों के मार्ग अस्थायी रूप से बदलाव किए गए हैं।
By Tapas BanerjeeEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 26 Nov 2023 06:11 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद। दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों के मार्ग में बदलाव होगा। धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 29 नवंबर से चार जनवरी तक और बोकारो व गोमो होकर चलने वाली रांची-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एक्सप्रेस भी 29 जनवरी से तीन जनवरी तक वाराणसी नहीं जाएगी।
दोनों ट्रेनें पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से मार्ग बदल कर चलेंगी। रेलवे की ओर से बताया गया कि प्रयागराज जंक्शन पर होने वाले अपग्रेडेशन कार्य को लेकर ट्रेनों के मार्ग अस्थायी रूप से बदले गए हैं।
इन तारीखों में प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
1. 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 29 नवंबर से चार जनवरी तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, प्रयागराज के बदले पंडित दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर व प्रयागराज होकर चलेगी।2. 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 28 नवंबर से पांच जनवरी तक प्रयागराज, वाराणसी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बदले प्रयागराज, मिर्जापुर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय होकर चलेगी।
3. 18609 रांची -लोमान्य तिलक साप्ताहिक एक्सप्रेस तीन नवंबर से तीन जनवरी तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, प्रयागराज व माणिकपुर के बदले पंडित दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी व माणिकपुर होकर चलेगी। प्रयागराज छिवकी में अतिरिक्त ठहराव भी होगा।
4. 18610 लोकमान्य तिलक-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस एक दिसंबर से पांच जनवरी तक माणिकपुर, प्रयागराज, वाराणसी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बदले माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय होकर चलेगी। प्रयागराज छिवकी में अतिरिक्त ठहराव भी होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।