Train News: होली से पहले बिहार को रेलवे का तोहफा, इन स्टेशनों पर रुकेंगी धनबाद से गुजरने वाली 3 एक्सप्रेस ट्रेनें
Bihar New Trains Stopage होली से पहले बिहार को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। धनबाद से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनों का स्टोपेज बिहार के तीन स्टेशनों पर दिया गया है। आज से दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है तो वहीं कल से एक और ट्रेन इन स्टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य स्थानों तक जाएगी।
जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद होकर चलने वाली कोलकाता-जम्मूतवी, दून व हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस का ठहराव बिहार के रफीगंज, जाखीम व फेसर स्टेशन पर शुरू होगा।
दून एक्सप्रेस व जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव शनिवार से प्रारंभ हो जाएगा। हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस का ठहराव 10 मार्च से शुरू होगा।
इ
न स्टेशन पर होगा ठहराव
-
13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस आज से जाखीम स्टेशन पर रात 9:53 से 9:55 तक रुकेगी। -
13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 10 मार्च से जाखीम स्टेशन पर सुबह 05:05 से 05:07 तक रुकेगी। -
13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस आज से जाखीम स्टेशन पर सुबह 05:47 से 05:49 तक रुकेगी। -
13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस आज से जाखीम स्टेशन पर शाम 7:34 से 7:36 तक रुकेगी। -
12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 10 मार्च से रफीगंज स्टेशन पर सुबह 06:58 से 07.00 बजे तक रुकेगी। -
12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 12 मार्च से रफीगंज स्टेशन पर रात 8:28 से 8:30 बजे तक रुकेगी। -
13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस आज से फेसर स्टेशन पर रात 10:01 से 10:03 तक रुकेगी। -
13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 10 मार्च से फेसर स्टेशन पर सुबह 04:57 से 04:59 तक रुकेगी।
ये भी पढ़ें-
Palamu Express: झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी! पलामू एक्सप्रेस का अब इस स्टेशन पर होगा स्टोपेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।