Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Railway Update: बोकारो-गोमो से चलेगी राजधानी एक्सप्रेस, जानें अपने ट्रेन का स्टेटस

रेलवे ने झारखंड बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को पूरे महीने तक के लिए रद कर दिया है। इसी के साथ कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं। इसलिए अगर आप रेल यात्रा करने की सोच रहे हैं तो ट्रेनों का स्टेटस जान लें।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Sun, 18 Dec 2022 01:31 PM (IST)
Hero Image
Railway Update: बोकारो-गोमो से चलेगी राजधानी एक्सप्रेस, जानें अपने ट्रेन का स्टेटस

जागरण संवाददाता, धनबाद: अगर आप रेल यात्रा का मन बना रहे हैं तो एक बार अपनी ट्रेन का अपडेट जरूर देख लें। रेलवे ने झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को पूरे महीने तक के लिए रद कर दिया है। इतना ही नहीं राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के भी मार्ग बदल दिए जाएंगे।

18 दिसंबर को चलने वाली रांची -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के बदले बोकारो और गोमो होकर चलेगी। ये ट्रेन अगले हफ्ते भी इसी रूट से चलाई जाएगी। वापसी में नई दिल्ली से चलने वाली राजधानी भी गोमो और बोकारो होकर ही रांची जाएगी। सिर्फ राजधानी ही नहीं झारखंड के बरकाकाना, लातेहार, बरवाडीह से लेकर उत्तर प्रदेश के रेणुकूट और मध्य प्रदेश के सिंगरौली होकर चलने वाली शक्तिपुंज, हावड़ा-भोपाल, कोलकाता-मदार, कोलकाता- अहमदाबाद समेत इस मार्ग की लगभग सभी ट्रेन धनबाद से गया और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर चलेंगी।

इस वजह से बदला ट्रेनों का मार्ग

धनबाद मंडल के गढ़वा रोड, तोलरा और रजहरा स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग के मद्देनजर ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। पहले 7 से 22 दिसंबर तक रद करने की घोषणा हुई थी। बाद में छह दिसंबर को अचानक रूट बदलाव का निर्णय वापस ले लिया गया। अब रद होने की संशोधित तिथि जारी की गई है।

रद ट्रेनों की सूची

- 03343 गोमो-चोपन स्पेशल 30 दिसंबर तक रद

- 03344 चोपन - गोमो स्पेशल 30 दिसंबर तक रद

- 03359 बरकाकाना-वाराणसी स्पेशल 30 दिसंबर तक रद

- 03360 वाराणसी - बरकाकाना स्पेशल 30 दिसंबर तक रद

- 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 29 दिसंबर तक रद

- 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 30 दिसंबर तक रद

- 18631 रांची-चोपन एक्सप्रेस 28 दिसंबर तक रद

- 18632 चोपन-रांची एक्सप्रेस 29 दिसंबर तक

जानें कब-कब बदलेंगे ट्रेनों के मार्ग

- 18 व 25 दिसंबर को 12453 रांची - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस बोकारो, गोमो, गया, पंडित दीन दयाल          उपध्याय व चुनार होकर

- 24 दिसंबर को 12454 नई दिल्ली - रांची राजधानी एक्सप्रेस चुनार, पीडीडीयू , गया, गोमो व बोकारो होकर

- 21 दिसंबर को 20407 रांची - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस बोकारो, गोमो, गया, पीडीडीडीयू व चुनार होकर

- 22 दिसंबर को 20408 नई दिल्ली - रांची राजधानी एक्सप्रेस चुनार, पीडीडीयू, गया, गोमो व बोकारो होकर

- 19 व 26 दिसंबर को 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस धनबाद, गया, डीडीयू-प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी व कटनी मुड़वारा होकर

- 21 को 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयाराज छिवकी, डीडीयू, गया व धनबाद होकर

- 29 दिसंबर तक 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस कटनी साउथ, प्रयागराज छिवकी, पीडीडीयू, गया व धनबाद होकर

- 29 दिसंबर तक 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस धनबाद, गया, पीडीडीयू, प्रयागराज छिवकी, कटनी साउथ होकर

- 23 दिसंबर को 18009 सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस मूरी, बोकारो, गोमो, गया, पीडीडीयू, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी व कटनी मुड़वार होकर

- 18 व 25 दिसंबर को 18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू, गया, गोमो, बोकारो व मूरी होकर

- 24 दिसंबर को 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस धनबाद, गया, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी होकर

- 21 दिसंबर को 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा, कटनी, सतना, मनिकपुर, प्रयाराज छिवकी, डीडीयू, गया व धनबाद होकर

- 22 दिसंबर को 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस धनबाद, गया,डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना व कटनी होकर

- 19 व 26 दिसंबर को 19608 मदार -कोलकाता एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा, कटनी, सतना, मनिकपुर, प्रयाराज छिवकी, डीडीयू, गया व धनबाद होकर

- 26 दिसंबर तक 18101/18309 टाटा/संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस मूरी, बोकारो, गोमो, गया होकर

- 28 दिसंबर तक 18102/18310 जम्मूतवी-टाटा/संबलपुर एक्सप्रेस गया, गोमो, बोकारो होकर

- 27 दिसंबर तक 18611/18311 रांची/संबलपुर - बनारस एक्सप्रेस मूरी, बोकारो, गोमो, गया व डेहरी आन सोन होकर

- 27 दिसंबर तक 18612/18312 बनारस - रांची/संबलपुर एक्सप्रेस डेहरी आन सोन, गया, गोमो, बोकारो व मुरी होकर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें