Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

West Bengal Assembly Election 2021: चुनाव से पहले रेलवे की बरस रही ममता, रेल यात्री बोलें-खूब भालो

Indian Railways IRCTC पुरुषोत्तम और नीलांचल एक्सप्रेस को बंगाल के स्टेशनों में ठहराव मिलने का फायदा झारखंड के गोमो और बोकारो के यात्री भी उठा सकेंगे। गिरिडीह जिले के पारसनाथ स्टेशन पर भी दोनों ट्रेनें ठहरती हैं। पारसनाथ और आसपास के यात्री भी बंगाल की यात्रा कर सकेंगे।

By MritunjayEdited By: Updated: Fri, 19 Feb 2021 07:55 AM (IST)
Hero Image
पश्चिम बंगाल पर रेलवे की विशेष मेहरबानी ( प्रतीकात्मक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। Indian Railways IRCTC पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में बंगाल का मौसम चुनावी हो चुका है। चुनावी मौसम का फायदा सियासी दलों को कितना मिलेगा यह तो वोटर तय करेंगे पर रेल यात्रियों पर अभी से ही रेलवे की ममता बरसने लगी है। पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की झडी लगनी शुरू हो गई है। पहले जहां पुरुषोत्तम, नीलांचल, ओडिशा संपर्क क्रांति जैसी ट्रेनों का ठहराव अलग-अलग स्टेशनों पर दिए गए थे, वहीं अब पूर्वी उत्तर प्रदेश से बंगाल को जोड़ने वाली सियालदह-बलिया एक्सप्रेस का ठहराव अंडाल में दे दिया गया है। 18 फरवरी से ही सियालयह-बलिया एक्सप्रेस दोनों ओर से अंडाल में रुकने लगेगी। हावड़ा से मुंबई, टाटानगर चक्रधरपुर और पुरुलिया के बीच चलने वाली ट्रेनों का ठहराव भी कई छोटे टेशनों पर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव शुरू होने से यात्री बस इतना ही कह रहे हैं-जाक बाबा ( जो हुआ), खूब भालो होलो...।  

गोमो और बोकारो के यात्री भी फायदे में, बंगाल पहुंचने  की राह आसान

पुरुषोत्तम और नीलांचल एक्सप्रेस को बंगाल के स्टेशनों में ठहराव मिलने का फायदा झारखंड के गोमो और बोकारो के यात्री भी उठा सकेंगे। गिरिडीह जिले के पारसनाथ स्टेशन पर भी दोनों ट्रेनें ठहरती हैं। पारसनाथ और आसपास के यात्री भी बंगाल की यात्रा कर सकेंगे। ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी गोमो होकर चलती है। गोमो और आसपास के यात्रियों को पहुंचने का विकल्प मिल जाएगा। 

 किस ट्रेन कहां मिला ठहराव

  •  02801 व 02802 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस झाड़ग्राम में
  • 02875 व 02876 पुरी-आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस झाड़ग्राम में
  • 02819 व 02820 भुवनेश्वर-आनंदिहार ओडिशा संपर्क क्रांति पुरुलिया में
  • 02259 व 02260 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस झाड़ग्राम में
  • 02829 व 02830 हावड़ा-टाटानगर सरडीहा में
  • 02227 व 02228 हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस ओंदाग्राम में
  • 08011 व 08012 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस गड़बेटा, विष्णुपुर और ओंदाग्राम में
  • 03105 व 03106 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस अंडाल में
आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर