Move to Jagran APP

अब जून तक चलेंगी होली स्‍पेशल ट्रेनें, रेलवे ने बढ़ाया किराया; पढ़ें किन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्‍त कोच

यात्रियों की सुविधा का ख्‍याल रखते हुए भारतीय रेलवे ने होली स्‍पेशल ट्रेनों को जून तक चलाने का फैसला लिया है क्‍योंकि अप्रैल के दूसरे सप्ताह से चैत्र नवरात्रि की भीड़ बढ़ेगी। इसके बाद गर्मी की छुट्टियां भी हैं। इसे लेकर बुकिंग तेज हो गई है। हालांकि होली स्पेशल के रूप में चलने वाली ट्रेनों के फेरे जून तक बढ़ा दिए गए हैं।

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Fri, 29 Mar 2024 10:36 AM (IST)
Hero Image
जून तक चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को राहत।
जागरण संवाददाता, धनबाद। होली बीतने के बाद अब बड़े शहरों को जाने वाली ट्रेनों में टिकट की मारामारी है। मार्च के अंत तक होली की वापसी की भीड़ होगी। उसके बाद अप्रैल के दूसरे सप्ताह से चैत्र नवरात्रि को लेकर अलग-अलग ट्रेनों में भीड़ बढ़ेगी।

ट्रेनों का बढ़ा दिया गया किराया

गर्मी की छुट्टियों को लेकर भी बुकिंग की गति तेज है। इसे ध्यान में रखकर रेलवे ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की घोषणा की है। इसके साथ ही होली स्पेशल के रूप में चलने वाली ट्रेनों के फेरे जून तक बढ़ा दिए हैं।

धनबाद होकर चलने वाली कोलकाता-बीकानेर व कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। धनबाद, बोकारो व रांची होकर चलने वाली रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल अब जून तक चलेगी।

दो से चार अप्रैल तक लेट से चलेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस

जम्मूतवी से कोलकाता जानेवाली जम्मूतवी एक्सप्रेस अप्रैल के पहले सप्ताह में लेट से चलेगी। दो से चार अप्रैल तक जम्मूतवी से इस ट्रेन को रास्ते में 60 मिनट रोक कर चया जाएगा।

इस वजह से छह अप्रैल तक विलंब से धनबाद पहुंचने की संभावना है। रेलवे की ओर से बताया गया कि उत्तर00 रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में नान इंटरलाकिंग के कारण ट्रेन प्रभावित होगी।

इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

  • 12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस में चार से 25 अप्रैल तक एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच
  • 12496 कोलकात-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस में पांच से 26 अप्रैल तक एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच
  • 19608 मदार- कोलता साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक से 29 अप्रैल तक एक थर्ड एसी व एक स्लीपर का अतिरिक्त कोच
  • 19607 कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस में चार अप्रैल से दो मई तक एक थर्ड एसी व एक स्लीपर का अतिरिक्त कोच
यह भी पढ़ें: तो इस वजह से कम डाले गए थे वोट... 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड की इन दो सीटों पर राष्ट्रीय औसत से कम हुआ था मतदान

यह भी पढ़ें: Dhanbad News: दामोदर नदी से बेधड़क निकाली जा रही रेत, पुलिस की चुप्‍पी से मालामाल होते जा रहे अवैध धंधेबाज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।