रांची- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का भी एक दिसंबर से बदल रहा टाइम टेबल, यहां जानिये धनबाद से खुलने वाली ट्रेनों का हाल
हावड़ा से इंदौर जानेवाली शिप्रा एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ने वाली है। स्पीड बढ़ते ही इस ट्रेन के मुसाफिर अब पहले से कम समय में ही अपना सफर पूरी कर लेंगे। इस बदलाव की शुरुआत एक दिसंबर से हो रही है। पहली से रेलवे देशभर की कई ट्रेनों के टाइम टेबल
By Atul SinghEdited By: Updated: Mon, 30 Nov 2020 03:00 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद : हावड़ा से इंदौर जानेवाली शिप्रा एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ने वाली है। स्पीड बढ़ते ही इस ट्रेन के मुसाफिर अब पहले से कम समय में ही अपना सफर पूरी कर लेंगे। इस बदलाव की शुरुआत एक दिसंबर से हो रही है। पहली से रेलवे देशभर की कई ट्रेनों के टाइम टेबल को जीरो बेस्ड करने जा रही है। उनमें शिप्रा एक्सप्रेस भी शामिल है। शिप्रा एक्सप्रेस अब एक घंटे 10 मिनट पहले हावड़ा से इंदौर पहुंच जाएगी। पर वापसी में ऐसा नहीं होगा। इंदौर से हावड़ा पहुंचने में अब पांच मिनट ज्यादा समय लगेगा। धनबाद में दोनों ओर से आनेवाली ट्रेन पहले के टाइम टेबल पर ही आएगी।
इधर रेलवे ने रांची से पटना के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस के टाइम टेबल में भी फेरबदल किया है। ट्रेन एक दिसंबर से दो मिनट लेट से पटना से खुलेगी। गोमो और बोकारो में भी इसके आने और खुलने का समय बदल जाएगा। वापसी में रांची से खुलने वाली ट्रेन एक मिनट पहले पटना पहुंचेगी।
जाने पहले और नए टाइम टेबल का अंतर
02911 इंदौर हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस अभी
इंदौर - रात 11.30हावड़ा - सुबह 6.50 नयाइंदौर - रात 11.30हावड़ा - सुबह 6.55 02912 हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस अभी हावड़ा - शाम 5.45इंदौर - रात 1.35
नयाहावड़ा - शाम 5.45इंदौर - रात 12.25 02363 पटना रांची जनशताब्दी अभी पटना - सुबह 6.00गोमो - दिन 10.30बोकारो - दिन 11.35रांची - दोपहर 1.55 नयापटना - सुबह 6.02गोमो - दिन 10.29बोकारो - दिन 11.30रांची - दोपहर 1.55 02364 रांची पटना जनशताब्दी
अभी रांची - दोपहर 2.25बोकारो - शाम 4.35गोमो - शाम 5.33पटना - रात 10.20 नयारांची - दोपहर 2.25बोकारो - शाम 4.30गोमो - शाम 5.35पटना - रात 10.19
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।