Move to Jagran APP

गोमो में आरओबी तैयार, खरमास बाद फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

गोमो बाजार रेल नगरी गोमो में डेढ़ किमी लंबा ओवरब्रिज बनकर तैयार है। 15 जनवरी को ब्रिज

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Dec 2020 11:34 PM (IST)Updated: Tue, 22 Dec 2020 11:34 PM (IST)
गोमो में आरओबी तैयार, खरमास बाद फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

गोमो बाजार : रेल नगरी गोमो में डेढ़ किमी लंबा ओवरब्रिज बनकर तैयार है। 15 जनवरी को ब्रिज निर्माण करा रही कंपनी उसे रेलवे को हैंडओवर कर देगी। इस ब्रिज के बन जाने से न सिर्फ गोमो की बड़ी आबादी को तीन रेल फाटकों को पार करने से निजात मिल जाएगी बल्कि तोपचांची से बोकारो जानेवाली गाड़ियां फर्राटा भरेंगी। रेल ओवरब्रिज सोलर लाइट से जगमग होगा। इसके लिए ब्रिज के ऊपर 150 लाइट लगाई गई हैं। अपने तरह का यह शानदार आरओबी होगा। लोगों को इसके चालू होने के बाद लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

यहां पहुंचना होगा आसान

तोपचांची से गोमो रेलवे स्टेशन जानेवाली गाड़ियों को पहले तीन रेल फाटकों को पार करना पड़ता था। इनमें एक हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग, दूसरा गोमो-चंद्रपुरा रेल मार्ग और तीसरा गोमो से आद्रा की ओर जानेवाला बीएनआर रेल मार्ग शामिल है। यात्री ट्रेन और मालगाड़ियों की आवाजाही होने से घंटों इंतजार करना पड़ता था। अब खेशमी से गाड़ियां ओवरब्रिज पर चढ़ेंगी और सीधे गोमो लोको बाजार गुरुद्वारा के पास पहुंच जाएंगी। यहां से चंद कदमों पर रेलवे स्टेशन है।

- तोपचांची से गोमो होकर बोकारो जानेवाली गाड़ियां इस ब्रिज से गुनघुसा पेट्रोल पंप के पास पहुंच जाएंगी और वहां से सीधे बोकारो की ओर जा सकेंगी।

- बीएनआर कॉलोनी तक पहुंचने के लिए ओवरब्रिज से होकर चिराबाद तक पहुंच जाएंगे।

बोले अधिकार

आरओबी निर्माण में लॉकडाउन की वजह से थोड़ा बिलंब हुआ है। रात दिन काम कर इसे पूरा किया गया। 15 जनवरी तक निर्माण पूरी कर रेलवे को सौंप दिया जाएगा।

एसएस अहमद, प्रोजेक्ट मैनेजर -एमजीएल कंपनी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.