Move to Jagran APP

Dhanbad Traffic Advisory : रामनवमी के अखाड़े को लेकर बदला ट्रैफिक, नया रूट चार्ट तैयार; पढ़ें नई गाइडलाइन

Dhanbad Traffic Advisory रामनवमी में जुलूस को लेकर प्रशासन ने ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है। यात्री और प्राइवेट सभी प्रकार की गाड़ियों का परिचालन 17 अप्रैल को दोपहर एक बजे से जुलूस खत्म होने तक निर्धारित रास्ते से ही चलेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के लिए नये रूट चार्ट जारी किया गया है। सभी वाहनों के लिए नए रूट निर्धारित किए गए हैं।

By Niraj Duby Edited By: Shashank Shekhar Updated: Tue, 16 Apr 2024 05:42 PM (IST)
Hero Image
Dhanbad Traffic Advisory : रामनवमी के अखाड़े को लेकर बदला ट्रैफिक, नया रूट चार्ट तैयार; पढ़ें नई गाइडलाइन (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad Traffic Advisory रामनवमी में अखाड़ा जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन ने शहर में परिचालित वाहनों के रुट में काफी बदलाव किया है। यात्री व प्राइवेट सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन 17 अप्रैल को दोपहर एक बजे से जुलूस समाप्ति तक निर्धारित रास्ते से ही होंगे।

ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के लिए नये रूट चार्ज जारी कर दिया है। बस ट्रक, मालवाहक यात्री वाहन ऑटो, कार बाइक सभी प्रकार के वाहनों के लिए रूट निर्धारित किए गए हैं। कुछ सड़कों पर वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। 

आठ लेन से होगा रांची-टाटा की बसों का परिचालन शहर में दोपहर एक बजे से अखाड़ा जुलूस समाप्त होने तक यात्री बसों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। इस दौरान धनबाद से बोकारो, रांची तथा वहां से धनबाद आने वाली बसें करकेंद मोड़ से लोयाबाद, सिजुआ नया मोड़, पांडेयडीह, तेतुलमारी थाना होते ही शहीद शक्ति चौक, बिनोद बिहारी महतो चौक होते हुए मेमको मोड़ से बस स्टैंड तक आएंगी।

वहीं, जमशेदपुर, पुरुलिया से धनबाद आनेवाली और धनबाद से जमशेदपुर, पुरुलिया जानेवाली बसें भौंरा नगीना बाजार, मोहलबनी चेकपोस्ट सीआइएसफ सुदामडीह, जामाडाबा मोड़, पुटकी मोड़, करकेंद मोड़ से लोयाबाद होते हुए आठ लेन सड़क से बरटांड़ बस स्टैंड तक आएंगी। 

इन स्थानों पर नो एंट्री

सिंदरी से पुटकी की ओर जानेवाले भारी वाहनों की गोशाला ओपी के पास नो एंट्री। बोकारो से धनबाद की ओर आनेवाले सभी भारी वाहनों के लिए बरटांड़ बस स्टैंड से आगे नो एंट्री पुटकी से सिंदरी की ओर जानेवाले भारी वाहन आबो देवी पेट्रोल पंप के बाद नो एंट्री।

बैंक मोड़ से कतरास मोड़ तक नो एंट्री

धनसार से कतरास मोड़ झरिया तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। केंदुआडीह से कतरास मोड़ तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। बैंकमोड़ से झरिया, केंदुआडीह की ओर आने जाने वाले वाहन मटकुरिया चेकपोस्ट, नई दिल्ली मोड़ होते हुए जाएंगे।

ऑटो व ई रिक्शा के लिए अलग मार्ग

ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा एवं सवारी वाहनों का परिचालन संध्या चार बजे से जुलूस समाप्ति तक बंद रहेगा। मेमको मोड़ की ओर आनेवाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो ई रिक्शा गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन श्रमिक चौक होते हुए दोबारा इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे।

केंदुआडीह की ओर आनेवाले सभी वाहन मटकुरिया चेकपोस्ट तक आएंगे एवं दोबारा इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे। धनसार चौक से बैंकमोड़, शक्ति मंदिर के तरफ जाना वर्जित रहेगा।

इस रास्ते में वाहनों की नो एंट्री रहेगी

  • झरिया की ओर से आने वाले वाहन धनसार चौक तक आएंगे। दोबारा इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
  • भूदा, बलियापुर, हीरापुर, झारखंड मैदान की तरफ से पुराना बाजार मनईटांड़ की ओर से आनेवाले वाहन बरमसिया पुल से वापस दोबारा मनईटांड़, पुराना बाजार एवं हीरापुर की तरफ नो एंट्री रहेगी।
  • भूली बिनोद बिहारी चौक की तरफ से आनेवाले वाहन बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़ सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए दोबारा इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
  • धनबाद नगर से भूली की ओर जाने वाली गाड़ी ओवरब्रिज पर सुभाष चौक से होते हुए ओवरब्रिज के नीचे से वासेपुर होते हुए भूली जाएगी।
  • श्रमिक चौक से गया पुल, बैंकमोड़ की तरफ नो एंट्री रहेगी। जेसी मल्लिक, पटेल चौक, पानी टंकी हटिया मोड़, प्रेम गली, रणधीर वर्मा चौक, अनुमंडल कार्यालय रोड, भोला स्वीट्स, रेलवे स्टेशन, मजार की ओर से हीरापुर की तरफ नो एंट्री रहेगी।

इन जगहों पर ड्रॉप गेट 

केंदुआ मोड़, धनसार, कतरास मोड़, केंदुआडीह थाना मार्ग, बस्ताकोला से कतरास मोड़ आनेवाला मार्ग, सिंदरी गौशाला ओपी के पास, बोरार्गढ़, जोड़ापोखर, गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़ के पास

ये भी पढ़ें- 

UPSC Result 2023: यूपीएससी में जमशेदपुर की स्वाति को मिली 17वीं रैंक, बनीं झारखंड टॉपर; पढ़ें कैसा रहा सफर

UPSC Result 2023 : झारखंड के अभ्यर्थियों ने UPSC में लहराया परचम, पढ़ें किसे मिला कौन सा स्थान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।