Dhanbad Traffic Advisory : रामनवमी के अखाड़े को लेकर बदला ट्रैफिक, नया रूट चार्ट तैयार; पढ़ें नई गाइडलाइन
Dhanbad Traffic Advisory रामनवमी में जुलूस को लेकर प्रशासन ने ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है। यात्री और प्राइवेट सभी प्रकार की गाड़ियों का परिचालन 17 अप्रैल को दोपहर एक बजे से जुलूस खत्म होने तक निर्धारित रास्ते से ही चलेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के लिए नये रूट चार्ट जारी किया गया है। सभी वाहनों के लिए नए रूट निर्धारित किए गए हैं।
इन स्थानों पर नो एंट्री
बैंक मोड़ से कतरास मोड़ तक नो एंट्री
ऑटो व ई रिक्शा के लिए अलग मार्ग
इस रास्ते में वाहनों की नो एंट्री रहेगी
-
झरिया की ओर से आने वाले वाहन धनसार चौक तक आएंगे। दोबारा इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। -
भूदा, बलियापुर, हीरापुर, झारखंड मैदान की तरफ से पुराना बाजार मनईटांड़ की ओर से आनेवाले वाहन बरमसिया पुल से वापस दोबारा मनईटांड़, पुराना बाजार एवं हीरापुर की तरफ नो एंट्री रहेगी। -
भूली बिनोद बिहारी चौक की तरफ से आनेवाले वाहन बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़ सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए दोबारा इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। -
धनबाद नगर से भूली की ओर जाने वाली गाड़ी ओवरब्रिज पर सुभाष चौक से होते हुए ओवरब्रिज के नीचे से वासेपुर होते हुए भूली जाएगी। -
श्रमिक चौक से गया पुल, बैंकमोड़ की तरफ नो एंट्री रहेगी। जेसी मल्लिक, पटेल चौक, पानी टंकी हटिया मोड़, प्रेम गली, रणधीर वर्मा चौक, अनुमंडल कार्यालय रोड, भोला स्वीट्स, रेलवे स्टेशन, मजार की ओर से हीरापुर की तरफ नो एंट्री रहेगी।
इन जगहों पर ड्रॉप गेट
UPSC Result 2023 : झारखंड के अभ्यर्थियों ने UPSC में लहराया परचम, पढ़ें किसे मिला कौन सा स्थान