Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भारतीय रेलवे से बड़ी खबर: दुर्गा पूजा में बढ़ने वाली है रेल यात्रियों की परेशानी, 23 से बदले जा रहे हैं कई ट्रेनों के मार्ग

भारतीय रेलवे से जुड़ी कई अहम खबरों में से एक वाराणसी जाने वाली कई ट्रेनें 23 अक्टूबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ही जाएंगी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि वाराणसी यार्ड में ट्रेनों के हैवी कंजेशन के मद्देनजर ट्रेनों को फिलहाल इसी रूट तक ही चलाया जाएगा। इसी के साथ 23 अक्‍टूबर से कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए जाएंगे। इससे त्‍योहार के मौके पर यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 19 Oct 2023 09:11 AM (IST)
Hero Image
आज से पीडीडीयू तक चलेगी आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस।

जागरण संवाददाता, धनबाद। वाराणसी जाने वाली कई ट्रेनें 23 अक्टूबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ही जाएंगी। इनमें धनबाद होकर चलने वाली आसनसोल वाराणसी एक्सप्रेस भी शामिल है। बरकाकाना वाराणसी पैसेंजर भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ही चलेगी। वाराणसी यार्ड में ट्रेनों के हैवी कंजेशन के मद्देनजर ट्रेनों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक चलाया जाएगा।

इन तिथियों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय तक चलेंगी ट्रेनें

  • 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक आसनसोल से खुलने वाली 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक जाएगी।
  • 20 से 24 अक्टूबर तक वाराणसी से खुलने वाली 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय से चलेगी।
  • 19 से 23 अक्टूबर तक बरकाकाना से खुलने वाली 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक चलेगी।
  • 18 से 23 अक्टूबर तक वाराणसी से खुलने वाली 03360 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलेगी।

ये ट्रेनें 23 से बदले मार्ग से चलेंगी

रेल यात्रियों की परेशानी दुर्गापूजा के दौरान फिर बढ़ने वाली है। रेलवे ने नवमी के दिन से गंगा-सतलज, दून और टाटा से अमृतसर जाने वाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तन की घोषणा कर दी है। ट्रेनें वाराणसी से अयोध्या के बदले जंघई, प्रतापगढ़ होकर लखनऊ जाएंगी और उसी मार्ग लौटेंगी।

मार्ग परिवर्तन 23 से 30 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। पर्व-त्योहार वाले मौसम में रेलवे के दोहरीकरण और नाॅन इंटरलाॅकिंग जैसे कामों ने यात्रियों को परेशानी में डाल दिया है।

महीनों पहले टिकट बुक करा चुके यात्रियों को अचानक होने वाले बदलाव के कारण यात्रा स्थगित कर टिकट रद्द कराना पड़ रहा है। रेलवे की ओर से बताया गया कि रेल मार्ग के दोहरीकरण के कारण मार्ग में अस्थायी बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: पलामू ACB की बड़ी कार्रवाई, 4 हजार रिश्वत लेते राजस्व उप निरीक्षक को रंगे हाथ दबोचा

इन तिथियों में बदलेगा ट्रेनों का मार्ग

  • 13307 धनबाद फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज एक्सप्रेस 23 से 30 अक्टूबर तक वाराणसी, जंघई, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ और लखनऊ होकर चलेगी। -
  • 13308 फिरोजपुर कैंट धनबाद गंगा-सतलज एक्सप्रेस 23 से 30 अक्टूबर तक लखनऊ, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़, जंघई व वाराणसी होकर चलेगी।
  • 18103 टाटा -अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस 13, 25 व 30 अक्टूबर को वाराणसी, जंघई, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ और लखनऊ होकर चलेगी।
  • 13009 हावड़ा- योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 23 से 30 अक्टूबर तक वाराणसी, जंघई, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ और लखनऊ होकर चलेगी। 
  • 13010 योग नगरी ऋषिकेश -हावड़ा दून एक्सप्रेस 23 से 30 अक्टूबर तक लखनऊ, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़, जंघई व वाराणसी होकर चलेगी।

यह भी पढ़ें: रांची में पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें