Sand Smuggling दामोदर नदी से खुलेआम बालू की तस्करी हो रही है। पुलिस प्रशासन को इसकी खबर है बावजूद इसके कोई कार्रवारई नहीं हो रही है। पुलिस की चुप्पी के कारण ही नदी से बेधड़क रेत निकाली जा रही है। इससे झमाडा को जल संकट का भय सताने लगा है। आम लोगों को घर बनाने तक के लिए बालू नसीब नहीं हो रहा है।
संवाद सहयोगी, अलकडीहा। धनबाद जिले के कालीमेला व डुमरी में बालू का अवैध खनन रुका नहीं है। रात की कौन कहे अब तो तस्कर दिनदहाड़े दामोदर नदी से बालू निकाल रहे हैं। जोड़ापोखर थाना व भौंरा ओपी पुलिस सब कुछ जानती है, विभाग को भी मालूम है, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती। इससे अवैध धंधेबाजों का मनोबल ऊंचा है।
तस्करी को रोकने के लिए नहीं कोई कार्रवाई
रविवार को भी दामोदर तट के समीप बालू लदे ट्रैक्टर दिखे। एक थाना व एक ओपी के बीच चल रहे तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं है। अनुमान के अनुसार करीब डेढ़ सौ ट्रक बालू रोज टपाए जा रहे हैं। इससे नदी से जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है।
जानकार बताते हैं कि नदी घाटों से बालू खनन कर धनबाद सहित आसपास के क्षेत्रों में मनमाने दाम पर बेच कर अवैध धंधेबाज मालामाल हो रहे है। पिछले तीन वर्षों से बालू घाटों की नीलामी नहीं हुई है।
जिला प्रशासन ने स्थानीय थानों के पुलिस अधिकारियों को इसकी तस्करी पर रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया है। इसके बावजूद इसका असर डुमरी के कालीमेला में देखने को नहीं मिल रहा है। बेधड़क अवैध बालू खनन किया जा रहा है।
बालू के अभाव से आम लोगों को परेशानी
स्थानीय लोगों ने कहा कि नदी के बगल में झमाडा का जल संयंत्र केंद्र है। यहां से दामोदर के पानी की आपूर्ति झरिया व पुटकी में की जाती है। बालू खनन से जलापूर्ति पर भी असर पड़ने लगा है। बालू की तस्करी से सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंच रहा है।
नए एसएसपी के सख्त निर्देश और कार्रवाई के बाद कुछ दिनों तक यह अवैध धंधा रुक गया था। बालू के अभाव में घर मकान बनाने में परेशानी होने लगी थी। इसलिए बढ़ती मांग को देखते हुए यादव व महतो बंधुओं ने भौंरा व जोड़ापोखर पुलिस के संरक्षण में डुमरी कालीमेला, बिनोद पुल व मोहलबनी स्थित दामोदर नदी से बालू की तस्करी शुरू कर दी।
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में पूर्णरूप से बालू की तस्करी पर रोक लगी है। अगर चोरी छिपे नदी से बालू निकालते कोई पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी-
राजेश प्रकाश सिन्हा, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, जोरापोखर थाना।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: तो इस वजह से तीन दिग्गजों का कटा टिकट! BJP ने नए चेहरों पर भरोसा जता दिया बड़ा संकेत
यह भी पढ़ें: Holi 2024: धनबाद में रंगों के त्योहार की धूम, यहां इस वजह से दो दिनों तक खेली जाएगी होली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।