पर्यावरण बचाने में आइआइटी आइएसएम का साथ देंगे स्कूली बच्चे, 16 को मनाया जाएगा विश्व ओजोन दिवस
आइआइटी आइएसएम एनविस (इन्वायर्नमेंटल इंफाॅर्मेशन सिस्टम) सेंटर की ओर से 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम किए जाएंगे। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग आइआइटी आइएसएम के एनविस केंद्र विश्व ओजोन दिवस मनाने जा रहा है।
By Deepak Kumar PandeyEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2022 09:07 AM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद: आइआइटी आइएसएम एनविस (इन्वायर्नमेंटल इंफाॅर्मेशन सिस्टम) सेंटर की ओर से 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम किए जाएंगे। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग आइआइटी आइएसएम के एनविस केंद्र विश्व ओजोन दिवस मनाने जा रहा है।
एनविस की ओर से ऑनलाइन ड्राॅइंग प्रतियोगिता, ऑनलाइन पोस्टर, इंफोग्राफिक्स डिजाइन प्रतियोगिता एवं लघु वीडियो निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। चार श्रेणियों में प्रतियोगिता और सभी श्रेणी के लिए अलग-अलग विषय निर्धारित किए गए हैं। इसमें नर्सरी से लेकर 12वीं तक छात्र हिस्सा ले सकेंगे। इसके साथ ही आइआइटी आइएसएम के एमएससी, एमटेक और पीएचडी रिसर्च स्कालर के छात्रों के लिए भी अलग से थीम निर्धारित की गई है। ये छात्र ओजोन लेयर की सुरक्षा पर आधारित थीम पर प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
एनविस कोऑर्डिनेटर प्रो. अंशुमाली ने बताया कि प्रतिभागी आइआइटी आइएसएम एनविस डाॅट एनआइसी डाॅट इन पर अपनी एंट्री भेज सकेंगे। ड्राइंग, इंफोग्राफिक्स, शार्ट वीडियो सबमिट करने का अलग-अलग विकल्प होगा। 13 सितंबर शाम पांच बजे तक प्रतिभागी अपनी एंट्री भेज सकेंगे। ड्राइंग प्रतियोगिता स्कूल छात्रों के लिए, इंफोग्राफिक्स एवं पोस्टर एमएससी, एमटेक और पीएचडी रिसर्च स्काॅलर और शार्ट वीडियो सभी श्रेणियों के लिए है।
चार श्रेणी के लिए चार थीम- श्रेणी : 1 - नर्सरी से दूसरी कक्षा, आसपास की प्रकृति।
- श्रेणी : 2 - तीसरी से पांचवीं, बचाओ ओजोन परत।- श्रेणी : 3 - छठी से आठवीं, हमारी पृथ्वी की रक्षा करें।- श्रेणी : 4 - नौवीं से 12वीं, पृथ्वी पर जीवन का संरक्षण।- शार्ट वीडियो : सभी श्रेणियों के लिए, थीम प्रकृति।- पोस्टर प्रजेनटेशन : एमएससी, एमटेक और पीएचडी रिसर्च स्कालर, थीम ओजोन लेयर की सुरक्षा।
हानिकारक गैसें ओजोन परत के क्षरण का प्रमुख कारणआइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो. राजीव शेखर ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस के रूप में घोषित किया। इस तिथि को ओजोन परत को नष्ट करने वाले पदार्थों पर मांट्रियल प्रोटोकाॅल पर हस्ताक्षर किए गए थे। पर्यावरणीय मुद्दे पर वैश्विक ध्यान और उपायों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए विश्व ओजोन दिवस एक अवसर प्रदान करता है। हमारी पृथ्वी की भलाई के लिए छात्र, उनके दोस्त, परिवार और परिचित विशेष भूमिका अदा कर सकते हैं। हानिकारक गैसें ओजोन परत के क्षरण का प्रमुख कारण हैं। इस वर्ष के विश्व ओजोन दिवस का विषय पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करने वाला वैश्विक सहयोग है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।