धनबादवासियों को सात दिनों का अल्टीमेटम! सभी घर, अपार्टमेंट व माॅल में इंस्टॉल करें अग्निशामक यंत्र
धनबाद में बीते दिनों अगलगी के दो भयावह हादसों के मद्देनजर सक्रियता बरतते हुए नगर निगम ने शहरवासियों को सात दिनों का अल्टीमेटम दिया जिसके तहत महज सात दिनों के अंदर सभी घर अपार्टमेंट व माॅल में अग्निशामक यंत्र लगाना अनिर्वाय होगा।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 07 Feb 2023 09:23 AM (IST)
आशीष सिंह, धनबाद। धनबाद में पिछले दिनों अगलगी की दो अलग-अलग घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इसने सुरक्षा पर सवाल उठाया है। तंत्र की विफलता भी सामने आयी है। इस बीच हाईकोर्ट ने भी घटना पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त एवं नगर निकायों को सुरक्षा की जांच करने का निर्देश दिया। इसके आलोक में नगर निगम भी सक्रियता बरतते हुए धनबाद के अपार्टमेंट, माल और घरों की सुरक्षा आडिट शुरू कर दी है। नगर निगम ने इसके लिए अलग से टीम भी बनाई है।
नगर निगम ने धनबादवासियों को दिया अल्टीमेटम
इन सबके बीच सोमवार को नगर निगम ने धनबाद के लोगों के लिए सार्वजनिक सूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि सभी घर, अपार्टमेंट, शापिंग माल, मार्केट कांप्लेक्स और अन्य सभी तरह के प्रतिष्ठान अपने यहां अग्निशामक यंत्र स्थापित करें। मानकों के अनुसार अग्निशामक रखने के साथ ही इसे चलाना भी सुनिश्चित करें। निगम की ओर से इसके लिए सात दिन का समय दिया गया है। इस समय सीमा के अंदर अग्निशमन विभाग से एनओसी भी प्राप्त करना है कि आपने अपने यहां अग्निशामक यंत्र स्थापित कर लिया है। इसके बाद इसकी जांच होगी। जहां भी अग्निशामक यंत्र नहीं पाया गया, वहां नगरपालिका एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
अग्निशामक यंत्र इस दिशा में है बेहद कारगर
गौरतलब है कि पेपर, की-बोर्ड, कपड़े, लकड़ी, कोयले से लगी आग को बुझाने में ही पानी या फोम अग्निशामक का प्रयोग करना चाहिए। आग एक रासायनिक क्रिया है जिसके लिए आक्सीजन, ईंधन और तापमान चाहिए होता है। सामान्यतः आग लगने पर पानी से बुझाने की कोशिश की जाती है, जबकि सच्चाई यह है कि सभी प्रकार की आग को पानी से नहीं बुझाया जा सकता है। सामान्य तौर पर अग्निशामक यंत्र प्रेशर वेसल सिलेंडर में होता है। इसमें शामिल पदार्थ आग पर डालने से बुझाने में मदद मिलती है।पानी से इन चीजाें पर लगी आग को बुझाने में नहीं मिलती मदद
पानी आग बुझाने का सबसे सामान्य प्रकार है। अधिकांश जगह पानी या फोम अग्निशामक होता है। इसे पहचानना बहुत आसान है। इसका लेबल लाल रंग का होता है। इसके रंग को देख कर हम इसे आसानी से पहचान सकते हैं। इससे पेपर, की-बोर्ड, कपड़े, लकड़ी और कोयले से लगी आग को बुझाने में मदद मिलती है। इसका इस्तेमाल बिजली के उपकरणों, ज्वलनशील तरल मसलन तारपीन, पेंट या ज्वलनशील मीथेन, ब्यूटेन, हाइड्रोजन, पेट्रोल, डीजल से लगी आग को बुझाने में बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इसका इस्तेमाल ज्यादातर कार्यालयों, स्कूल, अस्पताल, मकान, गोदाम आदि में किया जाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।अग्निशामक यंत्र के प्रकार
- जलयुक्त अग्निशामक यंत्र
- ड्राई पाउडर अग्निशामक
- सीओ-टू अग्निशामक यंत्र
- कार्बन टेट्रा क्लोराइड सीटीसी अग्निशामक यंत्र
- फोम अग्निशामक यंत्र
- अन्य सहायक पदार्थ : रेत से भरी बाल्टी, सूखी मिट्टी, गीले माेटे कपड़े, पानी