Move to Jagran APP

Jharkhand News: झारखंड के इस अस्पताल में होंगी भर्तियां, जल्द की जाएगी नियुक्ती; ये कर सकते हैं अप्लाई

धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 100 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें नर्स पारामेडिकल कर्मी असिस्टेंट आदि पदों पर भर्ती होंगी और मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए यहां कर्मचारी की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है। जल्द ही इसकी बहाली प्रक्रिया भी शुरू होगी।

By Mohan Kumar Gope Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Sat, 29 Jun 2024 06:20 PM (IST)Updated: Sat, 29 Jun 2024 06:20 PM (IST)
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 100 पदों पर कर्मचारियों की जल्द होगी भर्ती

जागरण संवाददाता, धनबाद। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एजेंसी के माध्यम से कर्मचारियों की जल्द बहाली शुरू होगी। लगभग 100 पदों के लिए नर्स, पारामेडिकल कर्मी, असिस्टेंट आदि की भर्ती होगी। इस दिशा में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है।

मेडिकल कॉलेज में फिलहाल 500 कर्मी एजेंसी के माध्यम से आउटसोर्सिंग पर यहां सेवा दे रहे हैं। लेकिन हर दिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कर्मचारियों की कमी महसूस हो रही है। इसी को देखते हुए कर्मचारी की संख्या बढ़ाई जाएगी। जुलाई महीने में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग में भी भरे जाएंगे खाली पद

इधर राज्य सरकार ने विभिन्न सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र में सेवा दे रहे कर्मियों की जानकारी मांगी है। यहां खाली पदों की भी संख्या मांगी गई है, स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जल्द नर्स, पारा मेडिकल कमी, काउंसलर सुमित अन्य पदों के लिए बहाली निकलने वाली है।

इससे जुड़ी तमाम जानकारी कार्मिक विभाग ने मांगी है। सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने बताया कि खाली पदों पर सरकार जल्द बहाली निकलने वाली है। कई पदों के लिए बहाली निकल चुकी है। मानव संसाधन होने पर इसका सीधा लाभ मरीजों को मिल पाएगा।

ये भी पढे़ं-

Jharkhand में इन शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया होगी तेज, भरे जाएंगे 26 हजार पद; CM चंपई सोरेन ने दिए निर्देश

प्रयोगशाला सहायक नियुक्ति का परिणाम 6 महीनों से अटका, अभ्यर्थियों ने CM चंपई सोरेन से की ये मांग


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.