Move to Jagran APP

Jharkhand News: गर्मी का पड़ रहा रक्तदान पर असर... नहीं लग रहे शिविर, ब्लड बैंक में होने लगी खून की किल्लत

भीषण गर्मी की शुरूआत का असर अब खून पर भी पड़ने लगा है और जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में कई जरूरी ग्रुप का खून नहीं उपलब्ध नहीं है। ऐसे में जरूरतमंद लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। गर्मी के कारण रक्तदान शिविर भी कम लगाए जा रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sun, 07 Apr 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
गर्मी के कारण ब्लड बैंक में होने लगी खून की किल्लत
जागरण संवाददाता, धनबाद। Blood Shortage Due To Summer: भीषण गर्मी शुरू होते ही ब्लड बैंक में खून की कमी होने लगी है। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में कई जरूरी ग्रुप का खून नहीं है।

ऐसे में जरूरतमंद लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। गर्मी बढ़ने के कारण रक्तदान शिविर भी कम हो गए हैं। ऐसे में ब्लड बैंक में खून लेने आने वाले लोगों के रिश्तेदारों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए ब्लड बैंक में काउंसलिंग शुरू शुरू किए गए हैं।

बिना रक्त दाता दिया जा रहा खून

सरकार के नए दिशा निर्देश के बाद ब्लड बैंकों में अब जरूरतमंद लोगों को बिना रक्तदाता के खून मिल रहा है। प्रभारी डॉक्टर बीके पांडे ने बताया की पहले ब्लड बैंक से खून लेने पर बदले में कोई दूसरा ग्रुप का खून देना पड़ता था। लेकिन अब यह परिपाटी बंद कर दी गई है।

ब्लड बैंक से हर दिन 45 से 50 लोगों को रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि इस मात्रा में खून नहीं मिल पा रहा है। फिलहाल ब्लड बैंक में 450 यूनिट रक्त है। लेकिन इसमें बी पॉजिटिव, ए पॉजिटिव और एबी पॉजिटिव के रक्त है। जबकि नेगेटिव ग्रुप का कोई भी ब्लड नहीं है। नेगेटिव रक्त के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

सदर अस्पताल में मात्र 10 यूनिट ब्लड

दूसरी और सदर अस्पताल में मात्र 10 यूनिट ब्लड स्टोरेज है। इसमें पांच ओ पॉजिटिव और पांच बी पॉजिटिव रक्त ग्रुप का खून है। जबकि दूसरे ग्रुप का कोई भी खून यहां नहीं है। ऐसे में गर्भवती माता को प्रसव के लिए रक्तदाता का सहारा लेना पड़ रहा है।

ब्लड बैंक के प्रभारी ने ये कहा

ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ बीके पांडेय ने कहा कि रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है। कोशिश हो रही है अधिक से अधिक रक्तदान सिविल लगाया जाए। गर्मी से शिविर प्रभावित हो रहा है।

ये भी पढ़ें-

Jharkhand News: अस्पताल में खराब हो गई लाखों की दवा, कमरा खुलने पर सामने आई सच्चाई

10 किलो भांग व नौ किलो गांजा खा गए चूहे, पुलिस ने बताई सच्चाई... तो कोर्ट में मौजूद लोग हो गए हैरान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।