Move to Jagran APP

Dhanbad में सिंह मेंशन समर्थक धनंजय की बेरहमी से हत्‍या, घर में घुसकर पत्‍नी-बेटियों के सामने दी दर्दनाक मौत

Dhanbad News धनबाद में झरिया थाना क्षेत्र में सिंह मेंशन के समर्थक धनंजय यादव की सोमवार की रात निर्ममता से हत्‍या कर दी गई। उसे उसके पूरे परिवार के सामने मारा गया। अपराधियों ने धनंजय की पत्नी व बच्चियों के सामने ही उस पर ताबड़तोड़ भुजाली से प्रहार किया और फिर गोली मार दी। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

By Govind Nath SharmaEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 01 Aug 2023 04:19 PM (IST)
Hero Image
मासूम बेटी के सामने सिंह मेंशन समर्थक धनंजय यादव की हत्या।
संवाद सहयोगी, धनसार। सिंह मेंशन समर्थक धनंजय यादव को हत्यारों ने बेबस कर उसकी निर्मम हत्या की थी। उसे बेटियों व पत्नी को मारने की धमकी देकर पहले बेबस किया। उसके बाद उसे असहाय कर उसकी हत्या कर दी गई।

परिवार के सामने उतारा मौत के घाट

अपराधियों ने सबसे पहले धनंजय के घर की चारदीवारी को फांदकर घर में प्रवेश किया। इसके बाद धनंजय के कमरे का दरवाजा खुलवाया। जैसे ही धनंजय की पत्नी पूनम देवी ने घर का दरवाजा खोला वैसे ही अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर सबको कब्जे में ले लिया।

अपराधी धनंजय की दोनों बेटियों व पत्नी पर भुजाली सटाते हुए इन लोगों को जान मारने की बात कहने लगे। अपराधी कह रहे थे कि सभी को मौत के घाट उतार दो।

यह सुन धनंजय खुद को आत्मसमर्पण करते हुए कहा कि मुझे मार दो, लेकिन मेरी पत्नी और बच्चों को छोड़ दो। इसके बाद अपराधियों ने धनंजय की पत्नी व बच्चियों के सामने ही ताबड़तोड़ भुजाली से प्रहार कर दिया। दो अपराधी ने धनंजय को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

जाते-जाते अपराधियों ने धनंजय के शव के पास बम फेंका। मगर वह बम फटा नहीं। अगर वह बम फटता तो उसकी पत्नी, भाभी और दोनों बेटी की भी मौत हो सकती थी।

जब उसकी भाभी गुलाबी देवी ने रोका तो उसे पिस्टल के बट से सिर पर प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना के वक्त धनंजय के कमरे में उसकी पत्नी, भाभी और दोनों बेटी थे।

दूसरे कमरे में थे धनंजय के माता-पिता

धनंजय के कमरे से सटे दूसरे कमरे में उसके पिता भगवान यादव और उसकी मां सकली देवी सोई हुई थी। जब धनंजय के कमरे में मौत का तांडव चल रहा था। उस वक्त उसके माता-पिता को भनक तक नहीं लगी। हत्यारों के भागने के बाद उसके रिश्तेदारों व उसके माता-पिता को घटना की जानकारी मिली।

खाने का पहला निवाला तक चैन से नहीं हुआ नसीब

धनंजय अपने एक दोस्त गोलू के साथ बाइक से बिहार टाॅकिज स्थित होटल गया। वहां से अपने घर के समीप झरिया धनबाद मुख्य मार्ग के पास मौजूद एक होटल से तड़का दाल खरीदा। इसके बाद गोलू उसे बाइक से घर छोड़कर चला गया। इधर धनंजय अपने घर में भोजन का पहला निवाला लिया ही था कि अपराधी उसके घर में आ धमके।

पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही धनंजय के ससुराल वाले धनसार हरिपुर धौड़ा से सिंहनगर पहुंचे। ऐना से उसके बहनोई बबन यादव और बहन मीना देवी पहुंची। जहां देखा कि हत्यारों ने उसकी नृशंस हत्या कर दी है। इसके बाद पुलिस पहुंच शव को आनन-फानन मे धनबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रघुकूल समर्थकों के खिलाफ FIR

धनंजय की बहन सह ऐना कोलियरी निवासी मीना देवी ने रामबाबू धिक्कार सहित सात लोगों के खिलाफ धनंजय की हत्या का आरोप लगाते हुए झरिया थाना में शिकायत की है। शिकायत में लिखा है कि सोमवार की देर रात मेरे भाई धनंजय के घर में सात बजे अपराधी घुस गए, जिसका नेतृत्व रामबाबू धिक्कार कर रहा था।

सिंहनगर गुलगुलिया बस्ती के राजा धिक्कार के हाथ में पिस्टल था। नियर कलाली कतरास मोड़ निवासी महेश यादव के हाथ में भुजाली था। नियर कलाली कतरास मोड़ निवासी सद्दाम अंसारी के हाथ में बम था।

गुलगुलिया बस्ती के कैलाश धिक्कार, रंजीत धिक्कार व राहुल धिक्कार उर्फ बाबा के हाथ में भुजाली था। ये सभी लोग मेरे भाई के कमरे में घुस गए, जहां मेरा भाई खाना खा रहा था।

धनंजय के शरीर पर किए गए कई वार

घर में घुसते ही सद्दाम ने बम फेंका पर वह फटा नही। महेश यादव, कैलाश धिक्कार, राहुल धिक्कार, रंजीत धिक्कार ने मेरे भाई के शरीर, सिर, गर्दन पेट, छाती, हाथ व दोनों पैरों पर कई वार किए।

उसके बाद रामबाबू धिक्कार व राजा धिक्कार ने मेरे भाई के शरीर पर कई गोलियां मारी, जिससे मेरे भाई की वहीं मौत हो गई। मेरी बड़ी भाभी, मां तथा मैं बचाने के लिए दौड़े तो उन लोगों ने हमलोगों को धक्का देकर गिरा दिया। भाभी के सिर व पसली पर पिस्टल से प्रहार कर दिया।

चारपहिया वाहन से आए थे सभी अपराधी

स्वजन का कहना है कि सभी अपराधी चारपहिया वाहन से आए थे। इन लोगों ने धनंजय के घर के समीप झरिया केंदुआ मुख्य मार्ग में वाहन खड़ा कर दिया। इसके बाद घटना को अंजाम देकर वाहन से धनबाद की ओर फरार हो गए। सभी अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद धनंजय के गैराज का दरवाजा खोलकर फरार हुए थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।