चुनाव ड्यूटी में तैनात जवानों को मिलेगा सत्तू-प्याज, नींबू और कच्चा आम, साफ पानी के साथ पौष्टिक भोजन का भी इंतजाम
Jharkhand News चुनाव के समय भीषण गर्मी में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की सेहत का ख्याल रखते हुए कई आदेश जारी हुए हैं। पुलिस महानिदेशक ने चुनाव ड्यूटी करने वाले जवानों के लिए प्लाटूनवार सत्तू नींबू प्याज कच्चा आम ओआरएस इलेक्ट्राल पाउडर का इंतजाम करने का आदेश दिया है। इसी के साथ इन्हें गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ स्वच्छ पानी देने का भी आदेश है।
जागरण संवाददाता, धनबाद। Jharkhand News : भीषण गर्मी के बीच चुनाव ड्यूटी करने वाले सभी प्रकार के सुरक्षा बलों को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस महानिदेशक ने खान-पान से लेकर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर अपना आदेश दे दिया है। इसके तहत चुनाव ड्यूटी करने वाले जवानों के लिए प्लाटूनवार सत्तू, नींबू, प्याज, कच्चा आम, ओआरएस, इलेक्ट्राल पाउडर की पूर्ण व्यवस्था करने की बात कही गई।
जवानों को फर्स्ट एड किट देने का भी आदेश
इसके साथ ही फर्स्ट एड किट भी इन्हें दिए जाने का आदेश दिया गया है। जहां भी जवानों को तैनात किया जा रहा है वहां गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ स्वच्छ पानी देने का आदेश है। यह भी हिदायत दी गई है कि ड्यूटी में लगे जवानों को जो दवाएं दी जा रही हैं वह एक्सपायरी डेट की ना हो।
जवानों को नहीं मिली अग्रिम राशि
चुनाव ड्यूटी में जाने वाले जवानों को अग्रिम राशि देने का भी प्रविधान है, लेकिन विशेष कर होमगार्ड जवानों को यह राशि उपलब्ध नहीं हो सकी है। झारखंड गृह रक्षा वाहिनी धनबाद से कुल 463 जवानों को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया है।झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के रवि मुखर्जी ने बताया कि धनबाद के जो जवान जिले से बाहर अथवा धनबाद में चुनाव ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें जरूरी सामग्री भी उपलब्ध नहीं करायी गई है। जबकि अभी तक अग्रिम का भी भुगतान नहीं किया गया है।
धनबाद के होमगार्ड जवानों को थाना, एफएसटी एवं जिले की समीओं पर तैनात किया गया है। जवान पूरी मुश्तैदी से अपनी ड्यूटी तो कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई व्यवस्था नहीं मिल रही है। विभाग को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें:VIDEO : टेंडर कमीशन घोटाले में पूछताछ के लिए ED ऑफिस पहुंचे आलमगीर, मीडिया के सवाल पर कह दी ये बात
Dhanbad में चुनाव से पहले टाइफाइड का कहर, बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या; ऐसे करें बचाव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।