इलाज करवाना है जाओ पहले सुई और रूई साथ ले आओ...SNMMCH Dhanbad के इमरजेंसी वार्ड का हाल है बेहाल
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नए इमरजेंसी वार्ड (कैथ लैब) में भारी अव्यवस्था के बीच मरीजों का इलाज हो रहा है। यहां पर्याप्त मात्रा में दवा तक उपलब्ध नहीं है। इमरजेंसी में 56 तरह की जगह मात्र चार प्रकार की दवा ही है। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को नीडल और कॉटन भी लाने को कहा जा रहा है। टिटनेस के लिए भी सुई नहीं है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 02 Nov 2023 10:29 AM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नए इमरजेंसी वार्ड (कैथ लैब) में भारी अव्यवस्था के बीच मरीजों का इलाज हो रहा है। पिछले 16 अक्टूबर को शुरू किए गए नए इमरजेंसी में जरूरी दवा भी नहीं है। इमरजेंसी में 56 तरह की जगह मात्र चार प्रकार की दवा ही है। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को नीडल और कॉटन भी लाने को कहा जा रहा है। टिटनेस के लिए भी अलग से सुई इमरजेंसी में नहीं है। सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण इलाकों से आने वाले गरीब मरीजों को हो रही है।
100 बेड भी नहीं शुरू कर पाया अस्पताल प्रबंधन
इमरजेंसी में फिलहाल 60 बेड पर मरीजों का इलाज हो रहा है। इससे पहले प्रबंधन ने दावा किया था कि इमरजेंसी में 100 बेड मरीज के लिए तैयार किए गए हैं।पिछले तीन दिनों (30 अक्टूबर से 1 नवंबर) में चार मरीजों की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन बेड की संख्या बढ़ाने में जुटा है।
कोरोना संक्रमण काल में यहां डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर था। यहां पर 300 बेड लगाए गए थे। लेकिन अब यहां इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है। लेकिन इमरजेंसी वार्ड के लिए मात्र 60 बेड ही तैयार हो पाए हैं।
यह भी पढ़ें: भूत छोड़ दिया है इसलिए तो...लोगों को डराकर ईसाई धर्म अपनाने को किया जा रहा मजबूर, मतांतरण के लिए बनाया जा रहा दबाव
दवा लाने पर ही हो रहा मरीज का इलाज
झरिया से 65 वर्षीय परमेश्वर प्रसाद को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इमरजेंसी में आने के बाद डॉक्टरों ने बाहर से दवा लाने के लिए पर्ची लिख दी। बताया गया जब तक दवा नहीं मिल पाएगी इलाज नहीं शुरू होगा। लगभग ₹600 की दवा लाने के बाद इलाज शुरू हुआ। परमेश्वर के घर वालों का कहना है, वे काफी गरीब है ऐसे में इलाज के लिए दवा के पैसे भी नहीं। यही स्थिति यहां आने वाले दूसरे मरीजों के साथ भी हो रहा है।यह भी पढ़ें: पंजाबी की पूंजी से झारखंड में लहलहा रही नशे की फसल, नक्सल खौफ से मिल रहा अफीम की खेती को खाद-पानी, जानें पूरा खेलअस्पताल में जल्द दवा आपूर्ति कराई जाएगी। इसके लिए संबंधित एजेंसियों के साथ बैठक हुई है। दवा की आपूर्ति जल्द करने को कहा गया है। बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है-डॉ अनिल कुमार, अधीक्षक।