पत्नी ने रजिस्ट्रार को दी पति के घर नहीं पहुंचने की सूचनाकृति सिन्हा ने सुबह सात बजे धनबाद सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार अर्पित श्रीवास्तव को फोन पर सूचना दी कि उनके पति सुबह की सैर पर गए थे। अभी तक वापस नहीं आए हैं। कुछ देर बाद दोबारा फोन कर बताया कि ऐसी सूचना है कि रणधीर वर्मा चौक के पास गंगा मेडिकल के आगे अज्ञात वाहन से उनके पति को धक्का लग गया है। उन्हें एसएनएमएमसीएच ले जाया गया जहां मौत हो गई है। अर्पित ने धनबाद थाना को सूचना दी। दोपहर तक पुलिस से लेकर धनबाद कोर्ट के सारे लोग मान रहे थे कि सड़क दुर्घटना में न्यायाधीश की जान गई थी। शाम तक पुलिस को कई सीसीटीवी फुटेज मिल गए। इसमें दिखा कि न्यायाधीश सड़क की बायीं तरफ दौड़ रहे थे। एक आटो आया। उसमें दो लोग थे। न्यायाधीश की तरफ गाड़ी घूमी, उन्हें ठोकर मारी। इसके बाद चालक आटो को लेकर सरायढेला की तरफ आगे बढ़ गया। अब पुलिस लाइन से सरायढेला तक सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैैं। दरअसल, सुबह में हल्ला हुआ कि किसी पुलिस जवान की सड़क दुर्घटना में जान गई है। पुलिस एसोसिएशन के लोग सक्रिय हो गए थे। उसी दौरान एसएनएमएमसीएच में अंगरक्षक ने न्यायाधीश की पहचान की। तुरंत ही पूरा प्रशासन हरकत में आ गया। पता लगा कि आटो से ठोकर लगने के बाद न्यायाधीश सड़क के किनारे कुछ देर तक तड़प रहे थे। कोई उठाने नहीं आया। पीएचईडी के कर्मचारी पवन पांडेय की नजर पड़ी तो सड़क से गुजर रहे एक आटो को रुकवा कर एसएनएमसीएच ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कुछ देर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरङ्क्षवद कुमार पांडे, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव, एसएसपी संजीव कुमार, सिटी एसपी आर राम कुमार समेत बार एसोसिएशन से जुड़े दर्जनों लोग अस्पताल आ गए। कुछ देर में स्वजन भी आए।
रंजय सिंह समेत कई चर्चित मुकदमों की कर रहे थे सुनवाईन्यायाधीश उत्तम आनंद चर्चित रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे। सिंह मेंशन में संजीव सिंह के करीबी रंजय की हत्या का आरोप रघुकुल से जुड़े कुछ लोगों पर है। तीन दिन पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश के ईनामी शूटर अभिनव सिंह और होटवार जेल में बंद अमन सिंह से जुड़े शूटर रवि ठाकुर और आनंद वर्मा की जमानत खारिज की थी। कतरास में राजेश गुप्ता के आवास पर बमबाजी के मुकदमे की भी वे सुनवाई कर रहे थे।
हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल उस आटो और उस पर सवार लोगों को खोजा रहा है जिसने न्यायाधीश को टक्कर मारी थी। जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा।
-संजीव कुमार, एसएसपी, धनबाद
सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलेगी तो स्थिति और स्पष्ट होगी। यकीन मानिए, हम लोग इस कांड का सच जल्द सामने लाएंगे। दोषी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
-मयूर पटेल, डीआइजी, बोकारो प्रक्षेत्र