सुपरस्टार अक्षय कुमार के पोस्ट पर झूमे IIT ISM के छात्र, कमेंट कर कहने लगे- 'जय मां काली आइएसएम भौकाली'
आज इंजीनियर्स डे के मौके पर बाॅलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने महान शख्सियत जसवंत सिंह गिल की तस्वीर साझा कर धनबाद के IIT ISM के दिलों को जीत लिया है। अक्षय अपनी अगली फिल्म मिशन रानीगंज - द ग्रेट भारत रेस्क्यू में उन्हीं का किरदार निभाने जा रहे हैं। अपनी कमाल की इंजीनियरिंग की बदौलत जसवंत सिंह गिल ने 65 मजदूरों को जलसमाधि से बचाया था।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 15 Sep 2023 05:27 PM (IST)
आशीष सिंह, धनबाद। आज इंजीनियर्स डे (अभियंता दिवस) है। आज हम आपको एक ऐसे इंजीनियर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी कमाल की इंजीनियरिंग की बदौलत एक-दो नहीं, बल्कि 65 मजदूरों को जलसमाधि से बचा लिया। इनका नाम है सरदार जसवंत सिंह गिल (Jaswant Singh Gillबा)।
फिल्म में दिखेगा अक्षय का दमदार अंदाज
वह आज हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन खिलाड़ी कुमार बाॅलीवुड स्टार अक्षय कुमार जसवंत सिंह गिल की दमदार रियल लाइफ को बड़े पर्दे पर दिखाने जा रहे हैं।
फिल्म का नाम दिया है, 'मिशन रानीगंज - द ग्रेट भारत रेस्क्यू'। जसवंत सिंह गिल के साथ ही आज उनका वो संस्थान भी सुर्खियों में हैं, जहां से वह इंजीनियर बनकर निकले।
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जसवंत सिंह गिल की 1961 में ली गई तस्वीर साझा की है। बैक ग्राउंड में इंडियन स्कूल ऑफ माइंस धनबाद है।
मां-पापा का ख्वाब हुआ पूरा: अक्षय कुमार
तस्वीर साझा करने के साथ ही अक्षय कुमार ने यह भी लिखा है कि उनके माता-पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी।कभी सोच भी नहीं सकते थे कि इंजीनियर बनने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। फिर मुझे मिशन रानीगंज में जसवंत सिंह गिल जैसे बहादुर, बुद्धिमान इंजीनियर की भूमिका निभाने का मौका मिला। मां-पिता की इच्छा भी पूरी हो गई।
अक्षय कुमार के इस पोस्ट पर आइआइटी आइएसएम (IIT ISM) के पूर्व और अध्ययनरत छात्रों ने कमेंट की बाढ़ ला दी। अधिकतर ने लिखा- जय मां काली आइआइटी आइएसएम भौकाली। जसवंत सिंह के जीवन पर बनी फिल्म मिशन रानीगंज छह अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें: जिंदगी और मौत से जूझ रही चाचा की हवस का शिकार बनी आठ साल की मासूम, खून से लथपथ भतीजी को छोड़ हुआ फरार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।