Jharkhand Politics: 'झारखंडियों से धोखा, बाहरियों को मौका क्यों ', सुदेश महतो ने Hemant Soren के दावों की उधेड़ी बखिया
धनबाद पहुंचे आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने हेमंत सोरेन पर सरकार के काम को लेकर जमकर हमला बोला। सुदेश ने कहा कि हेमंत सरकार झारखंडी युवाओं के साथ धोखा और बाहरी युवाओं को मौका देने का काम कर रही है। नियुक्तियों में स्थानीय युवाओं को तरजीह देने की बात कहने वाली सरकार आज आज बाहरी युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट रही है।
जागरण संवाददाता, धनबाद। आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने सोमवार को धनबाद के एक रिसॉर्ट में आयोजित मिलन समारोह में कहा कि नियुक्तियों में स्थानीय युवाओं को उनका अधिकार देने की बातें करने वाली सरकार आज बाहरी युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट रही है।
उन्होंने कहा कि 1932 की स्थानीय नीति की दुहाई देने वाली सरकार पांच साल से 2016 में आकर अटक गई है। रोजगार और स्वरोजगार की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से लाखों युवा पलायन को विवश हैं। हमारी तैयारी युवाओं की शक्ति को राज्य की उन्नति में लगाने की है।
इस दौरान उद्योगपति एसके सिन्हा उर्फ पलटन बाबू के भाई बिरेंद्र सिन्हा उर्फ कैप्टन, होटल व्यवसायी व समाजसेवी मनोज सिंह समेत कई नेताओं और अधिवक्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सुदेश महतो ने कहा कि महिलाओं को एक हजार रुपये देने से पहले सरकार चुनाव के दौरान किए गए अपने वादे को पूरा करते हुए गरीब परिवार को साल में 72 हजार और दो हजार रुपये चूल्हा खर्चा देना सुनिश्चित करे।
महिलाओं को कतारों में खड़ा कर दिया
खेती के समय सरकार ने महिलाओं को कतारों में खड़ा कर दिया है। इनकी सभी योजनाएं कागजों तक ही सिमट गई हैं।उन्होंने कहा कि हमने पूरी जिम्मेदारी के साथ राज्य की भलाई के लिए काम किया है और आगे भी करेंगे।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी साथियों के आने से संगठन को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर केंद्रीय महासचिव एवं गोमिया के विधायक लंबोदर महतो, उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, मुख्य प्रवक्ता देवशरण भग
त सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
राजद नगर उपाध्यक्ष विजय चटर्जी, अजय चटर्जी, सत्यम राजपूत, मो. आसिम, सीमा चटर्जी, वंदना गोस्वामी, सुमन गोस्वामी, कल्पना गोस्वामी, अधिवक्ता धर्मवीर कुमार पासवान, मधु गोप, अभिनंदन कुमार, परिमेंद्र कुमार, गोविंद पाठक, अनूप कुमार अग्रवाल, अवधेश यादव, देवेंद्र यादव, पप्पू, आनंद मिश्र, पीसी महतो।
यह भी पढ़ें:
Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले चल पड़ी चर्चा, भाजपा से कौन होगा CM पद का चेहरा?
Jharkhand Assembly Election: विधानसभा चुनाव से पहले BJP लगाएगी मास्टर स्ट्रोक? चंपई पर खास नजर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।